scriptमहाकुंभ के लिए रेलवे ने शुरू की मोबाइल यूटीएस टिकट सुविधा | Patrika News
छतरपुर

महाकुंभ के लिए रेलवे ने शुरू की मोबाइल यूटीएस टिकट सुविधा

छतरपुर.वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर मोबाइल यूटीएस (मोबाइल अनारक्षित टिकट प्रणाली) का सफलतापूर्वक ट्रायल संपन्न हुआ। यह तकनीक यात्रियों को तेज और सहज टिकटिंग सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। मोबाइल यूटीएस एक पोर्टेबल टिकट वितरण प्रणाली है, जिसमें रेलकर्मी अब मोबाइल के जरिए तत्काल अनारक्षित टिकट प्रिंट कर सकते हैं और यात्रियों को सीधे प्रदान कर सकते हैं। इसका उद्देश्य महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में भारी भीड़ को टिकट काउंटरों पर लंबी लाइनों से बचाना और समय की बचत करना है।

छतरपुरJan 03, 2025 / 09:34 pm

Suryakant Pauranik

मोबाइल यूटीएस टिकट

मोबाइल यूटीएस टिकट

रेलकर्मी अब मोबाइल के जरिए तत्काल अनारक्षित टिकट कर सकते प्रिंट

छतरपुर.वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर मोबाइल यूटीएस (मोबाइल अनारक्षित टिकट प्रणाली) का सफलतापूर्वक ट्रायल संपन्न हुआ। यह तकनीक यात्रियों को तेज और सहज टिकटिंग सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। मोबाइल यूटीएस एक पोर्टेबल टिकट वितरण प्रणाली है, जिसमें रेलकर्मी अब मोबाइल के जरिए तत्काल अनारक्षित टिकट प्रिंट कर सकते हैं और यात्रियों को सीधे प्रदान कर सकते हैं। इसका उद्देश्य महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में भारी भीड़ को टिकट काउंटरों पर लंबी लाइनों से बचाना और समय की बचत करना है।
इस सुविधा का वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में सफल ट्रायल संपन्न हुआ। यह प्रणाली आगामी महाकुंभ के दौरान झांसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों झांसी, ग्वालियर, ललितपुर, उरई, चित्रकूट धाम कर्वी, महोबा, बांदा, शिवरामपुर, और भरतकूप पर लागू की जाएगी।

Hindi News / Chhatarpur / महाकुंभ के लिए रेलवे ने शुरू की मोबाइल यूटीएस टिकट सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो