मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी
सुरेश चंद्रकार की गिरफ्तारी के लिए SIT की टीम शनिवार को हैदराबाद रवाना हुई थी। उन्हें वहां से पकड़कर वापस छत्तीसगढ़ लाया गया। सुरेश के दो भाई, रितेश चंद्रकार और दिनेश चंद्रकार, और एक मजदूर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इन सभी पर मुकेश चंद्रकार की हत्या में शामिल होने का आरोप है।
आरोपियों से पूछताछ जारी
बीजापुर में एसआईटी प्रभारी मयंक गुर्जर ने बताया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हिरासत में लिया गया है, जो वारदात के बाद से फरार था। आरोपी को कल देर रात एसआईटी ने हैदराबाद से हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। मयंक गुर्जर ने बताया कि तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है – जिनके नाम रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र हैं। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
राजनीतिक हलकों में भी हलचल
पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या ने प्रदेश में बड़ा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा खड़ा कर दिया है। मामले में शामिल आरोपियों का राजनीतिक प्रभाव होने के कारण जांच पर जनता की कड़ी नजर है। सुरेश चंद्रकार के कांग्रेस नेता होने से राजनीतिक हलकों में भी हलचल मची है। अगली कार्रवाई
SIT अब मुख्य आरोपी से पूछताछ करेगी और हत्या के पीछे के कारणों और साजिश का खुलासा करने का प्रयास करेगी। जांच टीम सुरेश चंद्रकार और अन्य आरोपियों के बीच की कड़ी को जोड़ते हुए केस को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है।