अमडा गांव निवासी अनिल सिंह झुंना पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहनी में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है। इनके तीन पुत्रों में बड़ा शिवानंद सिंह पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश में सीफला कम्पनी में एरिया मैनेजर, दूसरा पुत्र कृष्णानंद सिंह बीएसएफ व तीसरा पुत्र परमानन्द सिंह दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहा था।
परमानंद सिंह ने 2015 पीसीएस लोवर में सामान्य में 70वी रैंक पाकर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है। परमानंद की प्रारंभिक पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय अमडा व हाईस्कूल इंटरमीडिएट प्रगतिशील इंटर कॉलेज अमडा से पूरी किया। रामस्वरूप इंजीनियरिंग कॉलेज लखनऊ से बीटेक कर लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, जबकि पीसीएस में सफलता मिलने से पूरा परिवार खुश है।
परमानंद सिंह ने बताया कि इस सफलता में सबसे अहम भूमिका मां गीता देवी व पिता अनिल सिंह का है। आज उन्हीं लोगों के मार्गदर्शन से इस मुकाम को पाने में मदद मिली है। अनिल सिंह ने कहा कि बेटा की इस उपलब्धि से मेरा सीना चौड़ा हो गया है। आज पीसीएस परीक्षा में सामान्य वर्ग में पास होकर क्षेत्र व जनपद के नाम रोशन किया। शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने घर पहुंचकर परिजनों को बधाई दिया। इस मौके पर बलराम पाठक, डॉ. जयकुमार सिंह, अच्च्युतानंद त्रिपाठी, यशवर्धन सिंह, अरविंद सिंह, डॉ. संजय सिंह, जयगोविंद सिंह, आलोक सिंह, सतेंद्र सिंह, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।
BY- SANTOSH JAISWAL