scriptHyundai Santro को टक्कर देने आ रही है Wagon R, लॉन्चिंग से पहले यहां हुई स्पॉट | wagon r spotted during testing ahead of launching | Patrika News
कार

Hyundai Santro को टक्कर देने आ रही है Wagon R, लॉन्चिंग से पहले यहां हुई स्पॉट

इस गाड़ी में अभी भी 1 लीटर-3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा जो 67 बीएचपी-90 एनएम उत्पन्न करेगा और इसका साथ एक 5 स्पीड मैन्युअल और AMT ऑप्शन निभायेंगे।

Dec 10, 2018 / 02:44 pm

Pragati Bajpai

wagon r

Hyundai Santro को टक्कर देने आ रही है Wagon R, लॉन्चिंग से पहले यहां हुई स्पॉट

नई दिल्ली: Maruti की Wagon R उसकी बेस्ट सेलिंग कार मानी जाती है, लेकिन अब कंपनी अपनी इस कार को बिल्कुल नई वैगन आर से रिप्लेस करने वाली है। नयी Maruti WagonR अपने पुराने वाले सेगमेंट में ही लॉन्च की जाएगी और हाल मार्केट में इसका मुकाबला Hyundai Santro से होगा। नयी Maruti WagonR को उसके 2019 वाले आधिकारिक लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया है

लुक्स की बात करें तो नयी WagonR पहले से ज़्यादा कर्व के साथ आएगी। आगे के रैपअराउंड हेडलैम्प्स और पीछे में X’Mas ट्री टेल लैम्प्स कुछ ऐसे बदलाव हैं जो इस कार में किये गए हैं।

कुछ ऐसी दिखती है Scoda Scala, देखें तस्वीरें

JDM वर्शन से प्रेरित फ्लोटिंग रूफ डिजाईन इस कार की खासियत है। इसके अलावा इससे कार को थोड़ा फंकी लुक मिलता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो नयी WagonR का अभी वाला मॉडल पुराने मॉडल से काफी ज़्यादा स्टाइलिश है। इस डिजाईन के चलते डिजाईनर्स को इतनी जगह मिलती है की वो कार को अन्दर से ज़्यादा जगहदार और प्रैक्टिकल बना सकें।

गौर करने वाली बात है की नयी Maruti WagonR में ABS, एक एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, चाइल्ड सीट्स के लिए ISOFIX, सीट बेल्ट रिमाइंडर, और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फ़ीचर्स होंगे क्योंकि जल्द ही Bharat New Vehicle Safety Assessment Program लागू हो जाएगा।

गलतफहमी से ज्यादा कुछ भी नहीं है माइलेज से जुड़ी ये बातें, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

इंजन-इस गाड़ी में अभी भी 1 लीटर-3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा जो 67 बीएचपी-90 एनएम उत्पन्न करेगा और इसका साथ एक 5 स्पीड मैन्युअल और AMT ऑप्शन निभायेंगे। Maruti अपने नए WagonR के एक ऑल-इलेक्ट्रिक वर्शन पर भी काम कर रही है जिसे 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

TVS Apache 310 को टक्कर देगी Hero XF3R,जानें कब होगी लॉन्च

कीमत की बात है तो नयी WagonR की कीमत पहले वाले वर्शन के जैसे ही रहने की उम्मीद है।

Hindi News / Automobile / Car / Hyundai Santro को टक्कर देने आ रही है Wagon R, लॉन्चिंग से पहले यहां हुई स्पॉट

ट्रेंडिंग वीडियो