नई Hyundai EXTER से जुड़ी अहम बातें:
अब तक ककी ताजा जानकारी के मुताबिक नई Hyundai Exter को मौजूदा Grand i10 Nios के platform पर तैयार किया जाएगा। यह दो पेट्रोल इंजन में आयेगी। भविष्य में इसे CNG और EV सेगमेंट में भी उतारा जा सकता है। हालांकि सिर्फ नाम के अलावा इस नई एसयूवी के बारे में अभी तक कोई और अहम् जानकारी नहीं मिली है लेकिन, हुंडई द्वारा आज भेजे गए टीज़र इसके बाहरी डिज़ाइन की रूपरेखा दिखाते हैं। यह पुष्टि करता है कि यह एक सपाट बोनट और टेलगेट के साथ एक ईमानदार एसयूवी है, जिससे इसके बॉक्सी डिजाइन की पुष्टि होती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई एक्सटर को क्रेटा, वेन्यू और अल्कज़ार के समान एक स्प्लिट-हेडलैंप सेट-अप मिलेगा, जिसके शीर्ष पर एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और इसके नीचे एक स्क्वायरिश, वेन्यू जैसा हेडलैंप होगा। एक्सटर में नए डिजाइन वाले टेल-लैंप को शामिल किया जाएगा। साइड प्रोफाइल में कुछ फॉक्स क्लैडिंग होगी, खासकर व्हीलआर्च के आसपास और दरवाजों के साथ, इसकी एसयूवी अपील को जोड़ने के लिए। Hyundai Exter को Grand i10 Nios के मुकाबले थोड़ा ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस भी देगी।
इंजन और पावर:
एक्सटर में दो इंजन का ऑप्शन मिलेगा, इसमें1.2-लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा साथ ही यह एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी आयेगी। सोर्स के मुतबिक Hyundai इस नए मॉडल में 1.0 T-GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल किया जा सकता है। यह ग्राहकों को एक अधिक शक्तिशाली और टॉर्की इंजन चुनने में भी मदद करेगा जिसका उद्देश्य डीजल इंजन की कमी को पूरा करना होगा। बताया जा रहा है कि नई Exter को फैक्ट्री CNG विकल्प मिलेगा और एक ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट के बारे में भी बात हो रही है जो बाद के चरण में लाइन-अप में शामिल होगा। इस साल अगस्त में नई एक्सटर को लॉन्च किये जाने की उम्मीद है।