Rolls Royce Phantom 8 EWB-
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है Rolls Royce की phantom 8 EWB का। ये कार भारत मे बिकने वाली सबसे महंगी कार है । यह स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड वीलबेस मॉडल के दो वेरियंट में आती है। कीमत की बात करें तो इस कार के लॉन्ग व्हीलबेस वेरिएंट की कीमत 10.48 करोड़ रूपए है।
आपको मालूम हो इस लग्जरी ब्रांड की और भी कई कारें भारत में काफी पापुलर है उन्ही में से एक है रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप। ये कार भी भारत की सबसे महंगी कारों में शुमार है। इसकी कीमत 8.4 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।
Lamborghini Aventador Roadste- लैंबोर्गिनी अवेंताडोर रोडस्टर मात्र 3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चल सकती है। इस कार की कीमत 5.32 करोड़ रुपये है।
Bentley Mulsanne- बेंटले की ये कार कई उद्योगपतियों के पास देखी जा सकती है। आपको मालूम हो कि इस कार की कीमत5.56 करोड़ रुपये है।