रेनो इंडिया बढ़ाने जा रही है कीमतें
रेनो इंडिया (Renault India) जल्द ही भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इस बारे में जानकारी शेयर की है।
किन गाड़ियों की बढ़ेगी कीमतें?
रेनो की इस समय भारतीय मार्केट में क्विड (Kwid), ट्राइबर (Triber) और काइगर (Kiger) नाम की 3 गाड़ियाँ अवेलेबल हैं। इससे पहले कंपनी की डस्टर (Duster) नाम की कार भी मार्केट में अवेलेबल थी, जिसकी सेल को अब बंद कर दिया गया है। कंपनी की वर्तमान में अवेलेबल सभी गाड़ियों की कीमतें बढ़ेगी।
Honda की कस्टमर्स के लिए नई सौगात, कार फाइनेंस ऑप्शंस के लिए की Indian Bank से पार्टनरशिप
कब से बढ़ेगी कीमतें?
रेनो इंडिया नए साल की शुरुआत से ग्राहकों को झटका देते हुए 1 जनवरी, 2022 से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है।
क्यों बढ़ाई जा रही है कीमतें?
कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई कि 2022 में महंगाई बढ़ने की वजह से कार के प्रोडक्शन में लगने वाले रॉ मैटेरियल की कॉस्ट बढ़ गई है। इस वजह से कार के प्रोडक्शन में लगने वाली कॉस्ट भी बढ़ गई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेनो इंडिया नए साल से भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा रही है।