scriptएक फिल्म के लिए 65 करोड़ लेते हैं रजनीकांत, लेकिन आज भी चलाते हैं ये मामूली कार | Rajinikanth Simple lifestyle and car collection | Patrika News
कार

एक फिल्म के लिए 65 करोड़ लेते हैं रजनीकांत, लेकिन आज भी चलाते हैं ये मामूली कार

आज हम आपको इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रजनीकांत ( Rajinikanth ) के कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

Dec 12, 2018 / 11:55 am

Sajan Chauhan

Rajinikanth

एक फिल्म के लिए 65 करोड़ लेते हैं रजनीकांत, लेकिन आज भी चलाते हैं ये मामूली कार

आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रजनीकांत ( Rajinikanth ) अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 12 दिसंबर, 1950 को बेंगलुरु में जन्मे रजनीकांत ने में आई फिल्म से अपने करियर की शुरुआत 1975 में आई फिल्म अपूर्व रागगंगल से की और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर भी नहीं देखा। आज हम आपको रजनीकांत के कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

टोयोटा इनोवा ( Toyota Innova )
इंजन और पावर की बात की जाए तो टोयोटा इनोवा में 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया है जो कि 147 बीएचपी की पावर और 343 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 8 सीट वाली ये कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमि‍शन गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 13.68 का माइलेज दे सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।

बीएमडब्ल्यू एक्स5 ( BMW X5 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2993 सीसी का 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 254 बीएचपी की पावर और 560 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार मात्र 6.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 15.97 किमी का दमदार माइलेज देती है। वहीं अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।

हिंदुस्तान एंबेसडर ( Hindustan Ambassador )
इस कार की शुरुआत 1958 में हुई थी और कंपनी ने एंबेसडर का प्रोडक्शन 1958 से लेकर 2014 तक किया था। एंबेसडर वो कार थी, जिसका निर्माण सबसे पहले भारत में किया गया था। हिंदुस्तान मोटर्स ने बाजार में सबसे पहले मार्क I फर्स्ट जनरेशन का प्रोडक्शन शुरू किया था, जिसे 1957 से 1962 तक बनाया गया था। उसके बाद मार्क II को 1962 से 1975 तक बनाया गया। उसके बाद मार्क III को 1975 में बनाया गया। उसके बाद मार्क IV को 1979 से 1990 तक बाजार में बेचा गया।

रजनीकांत के पास एक होंडा सिविक कार भी मौजूद है।

Hindi News / Automobile / Car / एक फिल्म के लिए 65 करोड़ लेते हैं रजनीकांत, लेकिन आज भी चलाते हैं ये मामूली कार

ट्रेंडिंग वीडियो