scriptRoyal Enfield ने भारत में बंद की अपनी ये बाइक; Scram 440 को मिलेगी इसकी जगह | Royal Enfield Scram 411 discontinued in India Price Specs and Details | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Royal Enfield ने भारत में बंद की अपनी ये बाइक; Scram 440 को मिलेगी इसकी जगह

Royal Enfield Scram 411 को कंपनी की Himalayan 411 के बेस पर तैयार किया गया था, जिसमें कम बॉडीवर्क और हलका डिजाइन था। इस बाइक में 19-इंच का फ्रंट और…

भारतJan 26, 2025 / 09:22 pm

Rahul Yadav

Royal Enfield Scram 411 Discontinued
Royal Enfield Scram 411 Discontinued: दिग्गज कार निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी Scram 411 को भारत में बंद कर दिया है, जिसे पहली बार मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था। अब इसे कंपनी की भारतीय वेबसाइट से भी हटा दिया गया है, और डीलरों ने इसकी बुकिंग भी बंद कर दी है। Scram 411 को बंद करने के पीछे का कारण हालिया लॉन्च Scram 440 बाइक को माना जा रहा है। इसे बेहतर फीचर्स और इंजन के साथ बाजार में पेश किया गया है।

कैसी थी Royal Enfield Scram 411 बाइक?

Royal Enfield Scram 411 को कंपनी की Himalayan 411 के बेस पर तैयार किया गया था, जिसमें कम बॉडीवर्क और हलका डिजाइन था। इस बाइक में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर वायर-स्पोक व्हील्स का इस्तेमाल किया गया था। इसके सस्पेंशन ड्यूटी को टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के जरिए बेहतर बनाया गया था। यह बाइक हल्की थी, जिससे यह ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर थी। Royal Enfield Scram 411 की एक्स-शोरूम कीमत 2.06 लाख रुपये एक्स-शोरूम थी।
यह भी पढ़ें– मुकेश अंबानी के काफिले में शामिल हुई ये खास बुलेटप्रूफ Rolls Royce Cullinan; गोलियों और बम का हमला भी बेअसर

Royal Enfield Scram 411 का इंजन?

इसमें 411cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता था, जो 24.3 bhp की पावर और 32 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम थी। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था, जिससे बाइक की राइडिंग एक्सपीरियंस में सुधार हुआ था। बाइक में एक डिजिटल रीडआउट के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल था, और ट्रिपर नेविगेशन स्क्रीन को एक विकल्प के रूप में पेश किया गया था।

नई Royal Enfield Scram 440 की एंट्री

Scram 411 की जगह अब रॉयल एनफील्ड ने Scram 440 को पेश किया है, जो नए बोर-आउट इंजन के साथ आता है। इसमें 443cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 25.4 PS की पावर और 34 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, हाईवे राइडिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें एक छठा गियर भी जोड़ा गया है, जिससे राइडर को लंबे सफर के दौरान ज्यादा आराम मिलता है।
यह भी पढ़ें– माइलेज की चिंता खत्म! आ रही Maruti Fronx Hybrid, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Royal Enfield Scram 440 के फीचर्स

Scram 440 को वायर-स्पोक व्हील्स और अलॉय व्हील्स दोनों ऑप्शंस में पेश किया गया है। इसमें 5 कलर ऑप्शंस मिलते हैं, जिसमें नीला, हरा, ग्रे, और टील शामिल हैं। नए फीचर्स में LED हेडलाइट, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नई सिंगल-पीस सीट, USB चार्जिंग पोर्ट, ट्रिपर नेविगेशन पॉड और गोल रियर-व्यू मिरर शामिल हैं। ये सभी अपडेट Scram 440 को एक एडवांस और प्रैक्टिकल बाइक बनाते हैं, जिससे बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

Hindi News / Automobile / Royal Enfield ने भारत में बंद की अपनी ये बाइक; Scram 440 को मिलेगी इसकी जगह

ट्रेंडिंग वीडियो