फरवरी 2025 से बढ़ जाएंगी कीमतें
मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि डिजायर की कीमत वेरिएंट के आधार पर 10,000 रुपये तक बढ़ाई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ Honda Amaze की कीमतों में भी फरवरी से बढ़ोतरी हो सकती है। इंट्रोडक्ट्री प्राइस की जगह पर नई कीमतें आने की उम्मीद है। हालांकि, Honda ने नई कीमतों के बारे में अभी सटीक जानकारी शेयर नहीं किया है। यह भी पढ़ें– Tata Nexon CNG खरीदने से पहले देखिए डाउनपेमेंट और EMI से जुड़ी पूरी डिटेल Maruti Suzuki Dzire: कैसी है मारुति डिजायर?
फीचर्स – मारुति डिजायर की मौजूदा कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, सिंगल पैन सनरूफ, सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर्स, और वायरलेस फोन चार्जर शामिल हैं।
सेफ्टी फीचर्स – सेफ्टी के लिए इसे ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
पॉवरट्रेन – इंजन की बात करें तो डिजायर में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 25.71 किमी प्रति लीटर है, जबकि CNG वेरिएंट 30 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें– Royal Enfield ने भारत में बंद की अपनी ये बाइक; Scram 440 को मिलेगी इसकी जगह Honda Amaze: कैसी है होंडा अमेज?
होंडा अमेज की मौजूदा कीमत 7.99 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। इसमें 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 89bhp पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है यह 1 लीटर पेट्रोल में 19.46 किलोमीटर चलने में सक्षम है।
फीचर्स – फीचर्स में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा दी गई है।
सेफ्टी फीचर्स – सेफ्टी के लिए Honda Amaze में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, टॉप वेरिएंट में ADAS टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।