scriptअब Hyundai ने किया कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान, जानें कब से लागू होंगी नई कीमत | now hyundai declared price rise | Patrika News
कार

अब Hyundai ने किया कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान, जानें कब से लागू होंगी नई कीमत

इस कार के बारे में कंपनी ने पहले ही 50000 कारों की बुकिंग के बाद कीमत बढ़ाने की बात कही थी। फिलहाल ये कार बुकिंग के

Dec 21, 2018 / 09:44 am

Pragati Bajpai

santro

अब Hyundai ने किया कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान, जानें कब से लागू होंगी नई कीमत

नई दिल्ली: फोर्ड और टोयोटा के बाद अब Hyundai ने अपनी कार की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। Hyundai India ने आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुआ कहा कि कार की कीमतों में 30000 रूपए तक का इजाफा हो सकता है।इससे कंपनी को बढ़ती लागत को कम करने में मदद मिलेगी।

बयान जारी करते हुए कंपनी ने बताया है कि सभी मॉडल्स पर नई कीमतें जनवरी 2019 से प्रभावी होंगी। कंपनी देश में 3.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत) की हैचबैक कार सैंट्रो से लेकर 26.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत) तक की एसयूवी टक्सन तक की बिक्री करती है।

कार के इंजन के लिए खतरनाक हैं ड्राइवर की 4 ये आदतें, होता है लाखों का नुकसान

बता दें कि पिछले सप्ताह टाटा मोटर, फोर्ड इंडिया और निसान इंडिया ने भी अपने पैसेंजर वीइकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इससे पहले मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर, बीएमडब्ल्यू, रेनॉ और इसुजु भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं।

आपको मालूम हो कि hyundai ने इसी साल santro को रीलॉन्च किया है और ये कार लॉन्चिंग के समय से सभी की फेवरेट है। इस कार के बारे में कंपनी ने पहले ही 50000 कारों की बुकिंग के बाद कीमत बढ़ाने की बात कही थी। फिलहाल santro 45000 का आंकड़ा पार कर चुकी है।

Hindi News / Automobile / Car / अब Hyundai ने किया कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान, जानें कब से लागू होंगी नई कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो