scriptपहले से ज्यादा शानदार होगी Tata Tigor Facelift, टेस्टिंग के दौरान आई नजर | new tata tigor facelift spotted during testing | Patrika News
कार

पहले से ज्यादा शानदार होगी Tata Tigor Facelift, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

टाटा टिगोर फेसलिफ्ट
डिजाइन से लेकर फीचर्स तक होगा बदलाव
पेट्रोल वेरिएंट में ही होगी लॉन्च

Apr 13, 2019 / 01:13 pm

Pragati Bajpai

tigor

tigor

नई दिल्ली: Tata Tigor , टाटा मोटर्स ( TATA MOTORS ) की एक सक्सेसफुल कार है। अब कंपनी अपनी इस कार का फेसलिफ्ट अवतार लाने जा रही है और उम्मीद है कि ये मॉडल पुराने मॉडल से ज्यादा धांसू होगा। दरअसल Tata Tigor Facelift को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया जिससे इस कार की कई सारी खूबियों का खुलासा हो गया है।

आपको बता दें कि कंपनी इसे उसी डिजाइन पर बना रही है जिस पर ऑल्ट्रोज बनाई जा रही है। साफ शब्दों में कहें तो टिगोर का नया मॉडल टाटा के IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित होगा।

KTM को मात देगी SUZUKI Gixxer 250, इसी साल मई में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

नए मॉडल में आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा लेकिन सबसे बड़ा चेंज इसके इंजन में होगा। आपको बता दें कि नए डिजाइन के मॉडल में फ्रंट ग्रिल से लेकर हेडलैंप तथा टेललैंप जैसी बहुत सारी चीजों में बदलाव किया जाएगा। टाटा टिगोर के इंटीरियर में नए डैशबोर्ड और बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल होगा है। सेफ्टी के लिए इसमें ABS के साथ अन्य फीचर्स भी जोड़े जा सकते है।

कॉर्पोरेट वर्ल्ड के लिए बेस्ट है Volkswagen Ameo, 22 किमी का माइलेज और कीमत मात्र 6.69 लाख

इंजन के बारे में बात करें तो फिलहाल टिगोर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन तथा 1.05 लीटर डीजल इंजन के साथ मिलती है । रिपोर्ट्स की मानें तो नई टाटा टिगोर को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा यानि कंपनी इस बार इसका डीजल इंजन नहीं लाएगी । नए टाटा टिगोर में पॉवर तथा टॉर्क लेवल को बढ़ाया जा सकता है।

Hindi News / Automobile / Car / पहले से ज्यादा शानदार होगी Tata Tigor Facelift, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

ट्रेंडिंग वीडियो