कंपनी बढ़ाने जा रही है कीमतें
मारुति सुज़ुकी भी दूसरी कार निर्माता कंपनियों की ही तरह अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। ऐसे में जल्द ही मारुति सुज़ुकी की नई कार खरीदना आपकी जेब पर पहले से ज़्यादा असर करने वाला है।
CNG गाड़ियों के माइलेज को बढ़ाएं, फॉलो करें ये आसान टिप्स
कंपनी क्यों बढ़ा रही है कीमतें?
मारुति सुज़ुकी के अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का कारण बढ़ती महंगाई है। बढ़ती महंगाई ही वजह से ही गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले रॉ मैटेरियल की कीमत भी बढ़ गई है, जिससे कार के प्रोडक्शन में लगने वाली कॉस्ट भी बढ़ गई है। इसी वजह से कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है।
कितनी महंगी होंगी मारुति सुज़ुकी की गाड़ियाँ?
मारुति सुज़ुकी के अलग-अलग मॉडल्स और वैरिएंट की कीमतों में होने वाली बढ़ोत्तरी भी अलग-अलग होगी। हालांकि बढ़ने वाली कीमतें कितनी होंगी, कंपनी की तरफ से इस बात की जानकारी अब तक नहीं दी गई है।
कब से महंगी हो रही हैं मारुति सुज़ुकी की गाड़ियाँ?
मारुति सुज़ुकी 1 जनवरी, 2023 से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। इस बात की जानकारी कंपनी की तरफ से दी गई। ऐसे में नए साल से मारुति सुज़ुकी की गाड़ियाँ खरीदना आपकी जेब पर ज़्यादा मार करने वाला है।