जानिए कौन सा है ये फायरप्रूफ पेंट अगर आप भी अपनी कार की फ़ायरप्रूफिंग करवाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको बस अपने नजदीकी कार सर्विस सेंटर पर जाना है और वहां पर अपनी कार में सरैमिक कोटिंग करवानी है।
मौसम के हिसाब से कूलिंग देगी आपकी पुरानी कार बस लगवाएं ये सस्ता गैजेट सरैमिक कोटिंग करवाने के बाद आप की कार का पेंट ठीक उसी तरह से हो जाता है जिस तरह से किसी चीनी मिट्टी का कोई बर्तन होता है। ऐसे में ये आपकी कार को आग लगने से बचाता है।
ऐसे करता है काम जैसा कि आप जानते हैं कि सरैमिक कोट काफी चिकना होता है और इसमें ऐसे पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है जो आग लगने से रोकते हैं साथ में ये काफी ठंडा भी रहता है जिससे अगर इस्पे पेट्रोल डालकर भी आग लगाईं जाए तो ये कुछ ही सेकंड में बुझ जाती है और इससे कार को कोई भी नुकसान नहीं होता है। आपको बता दें कि पूरी कार पे फ़ायरप्रूफिंग करवाने का खर्च महज 7 से 10 हजार रुपये के बीच आता है, ऐसे में सुरक्षा के हिसाब से काफी सस्ता है।