स्विफ्ट कार रही इस बार टॉप पर:
टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में इस बार Maruti Suzuki Swift नंबर एक की पोजीशन पर रही है। पिछले महीने (मार्च 2023) स्विफ्ट की 17,559 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 13,623 यूनिट्स की बिकी का रहा था । जबकि दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर (17,305 यूनिट्स बिकी) और तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (16,227यूनिट्स बिकी) ने अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा मारुति सुजुकी बलेनो चौथे नंबर पर रही हैं जिसकी कुल 16,168 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं।
इंजन और माइलेज:
स्विफ्ट में 1197cc का Advanced K Series Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 66kW की पावर और 113Nm का टॉर्च देता है। स्विफ्ट का पेट्रोल इंजन (MT) 22.38km की माइलेज देता है जबकि इसका AGS मॉडल 22.56km की माइलेज देता है, इसके अलावाCNG मोड पर स्विफ्ट आपको 31km/kg की माइलेज देती है। स्विफ्ट की एक्स-शो रूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। सेफ्टी के लिए इस कार में एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और EPS की सुविधा मिलती है। लेकिन यह कार सेफ्टी के लिहाज से बहुत बेहतर नहीं है क्रैश टेस्ट में इसने निराश ही किया है…
इस दिन होगा Maruti Jimny की कीमत का खुलासा