2019 के लिए sold out हुई Mg Hector, कंपनी ने बंद की बुकिंग
आपको बता दें कि भारत में एसयूवी सेगमेंट का बाजार धीमा है, उसके बावजूद यह एसयूवी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मई के अंत कर हुंडई वेन्यू ने 20,000 से ज्यादा यूनिट को बुक कर लिया था।
ब्लू लाइन वेरिएंट है लोगों का फेवरेट-
वेन्यू को 50,000 से ज्यादा बुकिंग के साथ जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इसमें 55 फीसदी से ज्यादा ग्राहक ब्लूलाइन वैरिएंट को पसंद कर रहे हैं।
हुंडई वेन्यू के साथ तीन इंजन विकल्प उपलब्ध हैं। नया 1.0-लीटर कप्पा टर्बो-जीडीआई पेट्रोल इंजन 120 पीएस और 172 एनएम का टार्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या इन-हाउस डेवलप्ड 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।
42000 की शुरूआती कीमत पर टेक्नो इलेक्ट्रा ने लॉन्च किये 3 स्कूटर, 80 किमी का देंगे माइलेज
ब्लूइंक टेक्नोलॉजी से लैस है ये कार-
venue, हुंडई की पहली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। आपको बता दें वेन्यू में पहली बार ब्लूइंक टेक्नोलॉजी का प्योग किया जाएगा। इस वजह से हुंडई वेन्यू देश की पहली कनेक्टेड कार बन गयी है। इस कार में 33 हाई-टेक फीचर्स होंगे।
कम कीमत की वजह से लोग कर रहे हैं पसंद-
हुंडई वेन्यू ( hyundai venue ) की इस जबरदस्त सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण इसकी कीमत है। कंपनी ने इसे 6.5 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। इतनी कम कीमत में ढेर सारे फीचर्स के साथ एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का मिलना बहुत ही वाजिब जान पड़ता है।इसलिए हुंडई वेन्यू एसयूवी की बुकिंग भी लगातार बढ़ रही है।
Renault Triber vs Maruti Ertiga, दोनों कारों में कौन सी खरीदना होगा पैसा वसूल, पढ़ें पूरा कंपैरिजन
कंपनी ने हुंडई वेन्यू एसयूवी की सफलता तो की थी लेकिन यह उनके उम्मीदों से भी ज्यादा है। हुंडई ने कहा था कि वह प्रतिमाह 9000 यूनिट की उत्पादन को लेकर तैयार है लेकिन मांग के अनुसार उत्पादन बढ़ाया भी जा सकता है। बढ़ती बुकिंग्स को देखकर कहा जा सकता है कि इस कार के लिए वेटिंग पीरियड भी बढ़ जाएगा और कस्टमर्स को इस कार के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।