script2023 Hyundai Verna: नई हुंडई वर्ना पहले से हुई कितनी बेहतर, खरीदने से पहले जानिए कैसी है परफॉरमेंस | 2023 Hyundai Verna first drive review fun drive with advanced Safety Features | Patrika News
कार

2023 Hyundai Verna: नई हुंडई वर्ना पहले से हुई कितनी बेहतर, खरीदने से पहले जानिए कैसी है परफॉरमेंस

2023 Hyundai Verna: भारत में सेडान कार सेगमेंट में फिर से जान डालने वाली नई Hyundai Verna को लगतार रेस्पोस मिल रहा है। कार की बुकिंग्स जारी है। पहली बार इस कार में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे एडवांस्ड फीचर को शामिल किया गया है। यहां हम इस कार की परफॉरमेंस के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं…

Apr 09, 2023 / 04:28 pm

Bani Kalra

hyundai_verna_1.jpg

2023 Hyundai Verna Review: हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में सेडान कार सेगमेंट को फिर से मजबूती देने के लिए नई Verna को हाल ही में लॉन्च किया है। लगातार इसे बुकिंग्स मिल रही है। पहली बार इस कार में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे एडवांस्ड फीचर को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि इसमें आपके बोलने भर से AC ऑन हो जाता है। नई वरना की एक्स-शो-रूम कीमत 10,89,900 लाख रुपये से लेकर 17,37,900 लाख रुपये तक जाती है। नई वरना की बिक्री दोगुनी करने की तैयारी में है कंपनी।



लॉन्च से लेकर अब तक आप इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही चुके हैं, इसलिए यहां हम उन सबके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करेंगे। हम आपको इसके इंजन से लेकर इसकी परफॉरमेंस के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं… अगर आप नई वरना को खरीदने का मन बना रहे हैं यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है…


verna_front.jpg


डिजाइन, स्पेस और फीचर्स:

नई Hyundai Verna का डिजाइन अब पूरी तरह से बदल गया है। अब यह पहले से ज्यादा बड़ी और चौड़ी हो गई है। इसका एयरो डायनामिक और स्टाइलिश डिजाइन आपको पसंद आएगा। सामने से अग्रेसिव नजर आती है। जबकि पीछे से इसका डिजाइन इम्प्रेस करता है।

new_verna_cabin.jpg


वहीं कार में ड्यूल-टोन बेज-ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलता है साह ही डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। कार में क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर और एक इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर दिया गया है।


verna_rear_seats.jpg


इतना ही नही इसमें 6-एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, सभी 4 Disc ब्रेक और EBD जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं, जबकि फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट टाइप सस्पेंशन और रियर में एक वर्टिकल शॉक एब्जॉर्बर के साथ टॉर्सियन बीम एक्सल ऑफर किया जाएगा। इसमें अब ADAS की भी खूबी है।

verna_tail_light.jpg

 

 

इंजन और पावर:

नई VERNA में 1.5 l MPi Petrol इंजन लगा है जोकि 115 PS की पावर और 143.8 Nm टॉर्क देता है, यह इंजन 6-Speed MT/ IVT गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 18.6 kmpl और 19.6 kmpl की माइलेज देता है। इसके अलावा कार में 1.5L Turbo GDi Petrol इंजन जोकि 160 PS की पावर और 253Nm टॉर्क देता है, यह इंजन 6-Speed MT/ IVT और 7-Speed DCT गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो यह इंजन 20 kmpl और 20.6 kmpl की माइलेज देता है।


hyundai_verna_back.jpg


परफॉरमेंस:

नई वरना का 1.5L Turbo GDi Petrol इंजन वेरिएंट हमें ड्राइव करना का मौका मिला। करीब 100 किलोमीटर कार को चलाया। ड्राइविंग के दौरान पावर और टॉर्क की कमी बिलकुल भी महसूस नहीं होती। गियर शिफ्टिंग फ़ास्ट है और आपको स्मूथ परफॉरमेंस मिलती है। सिटी से होते हुए हाईवे पर ड्राइव किया। खास बात यह है कि इस 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ ये कार अन्य कारों के मुकाबले काफी फ़ास्ट होने के साथ-साथ रेस्पॉन्सिव है। ट्रैफिक में पैडल शिफ्ट के समय ये काफी स्मूद और जर्क फ्री है।


vena_side.jpg



0-80, और फिर 100km तक की रफ़्तार आसानी से क्रॉस करती है जबकि 120km की रफ़्तार पर भी यह तेजी पार कर जाती है…मोड़ों पर यह निराश नहीं करती। कार की सीटें आरामदायक हैं, ऐसे लम्बी दूरी पर इसमें कोई दिक्कत आपको महसूस नहीं होगी। इसमें 360 डिग्री कैमरा नहीं है जो होना चाहिए था। इसका डिजाइन, फीचर्स और ड्राइविंग एक्सपीरियंस हमें पसंद आया…

 

Hindi News / Automobile / Car / 2023 Hyundai Verna: नई हुंडई वर्ना पहले से हुई कितनी बेहतर, खरीदने से पहले जानिए कैसी है परफॉरमेंस

ट्रेंडिंग वीडियो