सामनें आई नए फीचर की डिटेल
2022 बलेनो में पिछले मॉडलों की तुलना में कई नए फीचर्स दिए जाएंगे। जिनमें से कुछ सेगमेंट में पहली बार होंगे। फीचर्स की इस सूची में 360 व्यू कैमरा 2022 बलेनो का एक सराउंड व्यू पेश करेगा, जो न केवल ड्राइवरों को तंग जगहों पर कार पार्क करने में मदद करेगा, बल्कि ब्लाइंड स्पॉट में बाधाओं से बचने में भी मदद करेगा। 360 व्यू कैमरे के अलावा, 2022 बलेनो हेड अप डिस्प्ले (एचयूडी) स्क्रीन के साथ आएगा, जो इस सेगमेंट में ब्रांड की किसी भी कार के लिए पहली बार होगा।
इन फीचर्स की पेशकश को तैयार कंपनी
वहीं बलेनो में इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में अपडेटेड नौ इंच की एचडी स्क्रीन भी मिलेगी। यह नई पीढ़ी की मारुति कारों के अंदर मिलने वाली कारों से काफी अलग है। इसके साथ ही मारुति ARKAMYS द्वारा संचालित सराउंड सेंस भी पेश करेगी, जो नई बलेनो के अंदर के लोगों के लिए एक प्रीमियम साउंड का अनुभव प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें : अब सस्ती कार भी सुरक्षित, Renault Kiger और Nissan Magnite ने NCAP में हासिल किए 4-स्टार, शुरुआती कीमत महज 5.79 लाख
बतौर इंजन 2022 मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के मौजूदा मॉडल में पेश किए गए समान पावरट्रेन के साथ आने की संभावना है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जारी रखा जाएगा। जो 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा गया है। जहां तक पावर की बात है, तो आउटपुट में थोड़ा बदलाव होने की संभावना है, हालांकि इसकरा माइलेज जरूर बेहतर होगा।