scriptGold Silver Price Today: सोने-चांदी में आई बंपर उछाल, 53000 रु के पार पहुंचा गोल्ड, जानें आज का लेटेस्ट रेट | gold silver price today check the latest rate city wise | Patrika News
कारोबार

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में आई बंपर उछाल, 53000 रु के पार पहुंचा गोल्ड, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today : देश में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव जारी है। भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को (13 जून, 2022) सोने-चांदी (Gold Silver Price) के दाम जारी कर दिए गए हैं। आज सोना और चांदी की कीमतों में उछाल आया है।

Jun 13, 2022 / 10:39 am

Shaitan Prajapat

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today : सोना और चांदी की दरें लगातार बढ़-घट रही हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को (13 जून, 2022) सोने-चांदी (Gold Silver Price) के दाम जारी कर दिए गए हैं। आज सोना और चांदी महंगा हुआ है। आज सोना 710 रुपए महंगा हुआ है। वहीं चांदी में 530 का उछाल आया है। आज 10 ग्राम सोना (Gold Price) 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,010.00 रुपए है। वहीं, दूसरी तरीफ एक किलो चांदी (Silver Price) 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 63,500.00 रुपए में बिक रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 52,820 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 63,270 रुपए में मिल रही है।

10 ग्राम सोने (10 Grams gold) की कीमत
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के (22 Carat Gold) सोने की कीमत 48,418 और 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) की कीमत 52,820 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 48,501 और 24 कैरेट सोना 52,160 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48,437 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 52,840 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,638 और 24 कैरेट 53,060 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने (10 Grams gold) पर हैं।

यह भी पढ़ें

Post Office FD: पोस्‍ट ऑफ‍िस की इस स्‍कीम में करें निवेश, म‍िलेगा बैंक से ज्‍यादा फायदा




जानिए आपके शहर की 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत


शहर का नाम 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव एक किलो चांदी का भाव
दिल्ली 48,418 52,820 63,270
मुंबई
48,501 52,160 63,380
कोलकाता 48,437 63,30052,840
चेन्नई
48,638 53,060 63,560
बेंगलुरू 48,538 52,950 63,430
हैदराबाद
48,574 52,990 63,480
जयपुर 48,501 52,910 63,370
लखनऊ
48,519 52,930 63,400
भोपाल 48,556 52,970 63,450

सोना उच्चतम स्तर से करीब 3,900 रुपए सस्ता
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 3,900 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें

SBI, PNB, BOB सहित ये 7 बैंक दे रहे है सबसे सस्ता एजुकेशन लोन, जानिए कितनी चुकानी पड़ेगी EMI




हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

Hindi News / Business / Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में आई बंपर उछाल, 53000 रु के पार पहुंचा गोल्ड, जानें आज का लेटेस्ट रेट

ट्रेंडिंग वीडियो