रात साढ़े 12 बजे के आसपास ककोड़ के पास अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई। बनेठा पुलिस के अनुसार मौके से तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से टोंक चिकित्सालय पहुंचाया, जिनमें से दो युवकों सईद व रिहान को जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे ने दोनों मृतकों के परिवारों से ईद की खुशियां मातम में बदल दी। घायल इमरान को जयपुर रैफर कर दिया। मृतकों व घायल की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। रात को ही मृतकों के परिजन टोंक चिकित्सालय पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वंदे भारत ट्रेन से टकराई गाय, उछलकर 30 मीटर दूर शौच कर रहे शख्स पर गिरी, दोनों की मौके पर ही मौत
ताले-चाबी की दुकान लगाते थे
दोनों मृतक सईद व रिहान ताले-चाबी की दुकाने लगाते थे।दो दिन बाद आ रहे ईद के त्योहार के लिए कपड़े लेने के लिए मंगलवार रात को टोंक जाते समय यह हादसा हो गया। दोनों परिवारों में ईद की खुशियां मातम में बदल गई।
सड़क पर फैला खून
नैनवां निवासी मोहम्मद रिहान, सईद और इमरान तीनों दोस्त घर से नमाज पढ़ने के लिए निकले थे। नमाज पढ़ने के बाद रात करीब 11.30 बजे ईद के त्योहार पर कपड़े लेने के लिए टोंक रवाना हुए। तीनों दोस्त एक ही बाइक पर रवाना हुए और किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों उछलकर सड़क पर गिरे और सिर में चोट लगने से सड़क पर खून फैल गया।
दिल दहला देने वाली घटनाः बच्चे को डूबता देख कुएं में कूदी मां, दोनों को बचाने दो और बच्चे कूदे, सभी की मौत
सिर में गंभीर चोट लगने से मोहम्मद रिहान और सईद की मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया। दोनों युवकों के शव जब नैनवां उनके घर पहुंचे तो घरों में कोहराम मच गया। परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया।