scriptप्राथमिक पर निर्भर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिण्डोली की चिकित्सा व्यवस्था | Patrika News
बूंदी

प्राथमिक पर निर्भर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिण्डोली की चिकित्सा व्यवस्था

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी के चलती है यहां के हालात काफी विकट हो रहे हैं।

बूंदीNov 25, 2024 / 06:56 pm

पंकज जोशी

प्राथमिक पर निर्भर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिण्डोली की चिकित्सा व्यवस्था

हिण्डोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

हिण्डोली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी के चलती है यहां के हालात काफी विकट हो रहे हैं।चिकित्सालय को संचालित करने के लिए कई बार तो आसपास के चिकित्सालय से जुगाड़ कर चिकित्सक लगाने पड़ रहे हैं। ऐसे हालात यहां पर पहले कभी नहीं हुए।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार चिकित्सा अधिकारी कार्यरत है, इनमें से एक चिकित्सक को संयुक्त निदेशक ने कोटा प्रतिनियुक्ति पर लगा रखा है। महिला चिकित्सक अवकाश पर हैं।शेष दो चिकित्सक रोगियों को देखते हैं।उनके भी कार्य पड़ने से यहां पर अन्यत्र से चिकित्सक लगाने पड़ रहे हैं।
रविवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चिकित्सालय संचालित होता। जहां पर एकमात्र चिकित्सक डॉक्टर कौशिक अग्रवाल कार्यरत थे। जहां पर आउटडोर सौ से अधिक था। रोगियों की संख्या अधिक होने से एक चिकित्सक के पास भीड़ लगी होने से चिकित्सक भी विचलित हो जाते हैं। वहीं शनिवार को यहां पर कार्यरत दोनों चिकित्सा अधिकारी अवकाश पर होने के कारण अन्यत्र से चिकित्सक का जुगाड़ कर यहां लगाया एवं चिकित्सालय में आने वाले रोगियों उपचार किया।
विशेषज्ञ मिले तो रोगियों को हो लाभ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सक व सीनियर मेडिकल चिकित्सा अधिकारी लगने के बाद यहां के रोगियों को राहत मिल सकती हैं। चिकित्सालय क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 व राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पड़ता है। ऐसे में यहां पर आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। जिससे एंबुलेंस द्वारा घायलों को चिकित्सालय लाया जाता है, लेकिन रात के समय चिकित्सकों का टोटा होने से बाद घायल परेशानी होते है। उन्हें सीधा बूंदी रेफर कर दिया जाता है।
प्रतिनियुक्ति पर लगा रखी है रोक
चिकित्सालय सूत्रों का कहना है कि बीच में एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति लगाई तो नोटिस मिला है। चिकित्सा मंत्री के साफ निर्देश है की प्रतिनियुक्ति पर किसी को भी नहीं लगाया जाए। ऐसे में चिकित्सालय के हालात खराब होना लाजमी है।
चिकित्सालय में चिकित्सकों के पद रिक्त पड़े हैं। चार में से एक अवकाश पर,दूसरा प्रतिनियुक्ति पर है। दो चिकित्सक शनिवार को पारिवारिक कार्य से अवकाश पर रहे। बाहर से चिकित्सकों की व्यवस्था करनी पड़ी। रविवार को एक चिकित्सक ने रोगियों का उपचार किया। सोमवार से दो चिकित्सक आने की संभावना है। चिकित्सकों की कमी की सूचना लगातार उच्च अधिकारियों को दी जा रही है।
डॉक्टर रमेश कुशवाहा, चिकित्सालय प्रभारी।

Hindi News / Bundi / प्राथमिक पर निर्भर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिण्डोली की चिकित्सा व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो