वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-बुलंदशहर बवाल में इंस्पेक्टर की मौत के बाद सामने आया एेसा वीडियो, इस हाल में मिला शव
शहर में मुस्लिमों का चल रहा था यह कार्यक्रम
वहीं बता दें कि बुलंदशहर में तीन दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आज तीसरा दिन है। यहां करीब दस लाख से भी अधिक मुस्लमान जुटे है। आखिरी दिन देश-विदेश से आए मौलानाओं ने ग्रंथ के बारे में लोगों अपील की। साथ ही देश में अमन, चैन और शांति की दुआ की। देशभर से आए मौलानाआें ने युवाओं को संबोधित करते हुए अमन के रास्ते पर चलने की अपील की। इस दौरान देश में अमन चैन के लिए दुआ भी मांगी गई थी। तब्लीगी इज्तिमा में शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ है। उधर बवाल होने से और दिक्कतें बढ़ गई। जिले में शांति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
बवाल के बाद लोगों में चली एेसी चर्चा
सोमवार दोपहर में अचानक कथित गोवंश का मीट मिलने पर हुए बवाल के दौरान एक इंस्पेक्टर आैर एक भाजपा नेता की मौत हो गर्इ।वहीं पुलिस विभाग समेत कर्इ लोग घायल हो गये। वहीं लोगों में चर्चा है कि यह सब प्लानिंग के तहत किया गया है।कुछ उपद्रवियों ने एेसी साजिश रची। उधर एक तरफ दरियापुर अढ़ौली में तब्लीगी इज्तिमा में देशभर के मुसलमान अमन चैन की दुआ कर रहे थे। तो यहां पथराव आैर मौत का ताड़व खेला गया। वहीं हालात को काबू करते हुए पुलिस आैर प्रशासनिक अधिकरियों ने मोर्चा संभालते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी है।