स्पॉट ब्वॉय को नहीं मिली थी कई दिनों से दिहाड़ी, पता चलते ही सलमान ने किया ये काम
वरुण ने कहा, ‘मुझे लगता है हमारी फिल्म स्ट्रीट डांसर की पूरी टीम भी यही कहना चाहती है कि जो भी हुआ है, उसके गुनाह में सख्त से सख्त सजा सुनाई जानी चाहिए और जल्दी सुनाई जानी चाहिए। मुझे लगता है पूरे देश में इसी बात का इंतजार किया जा रहा है कि अपराधी को बहुत जल्द सजा दो। मुझे लगता है हमारे देश में यह जो ( महिला सुरक्षा और अपराध ) मुद्दा है, बहुत ही महत्वपूर्ण है, इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो।’
वरुण आज के समय में हो रही गतिविधियों को देखते हुए कहते हैं, ‘कभी-कभी ऐसा होता है कि हम लोग किसी गंभीर समस्या पर बात तो करते हैं, लेकिन समस्या सुलझ नहीं पाती है। अब हमें इस समस्या को तुरंत सुलझाना होगा। यह बहुत जल्द होना है और यह जो बात हो रही है, यह हम सभी को बहुत ठेस पहुंचाती है। हम सभी इस मामले में कुछ बेहतर करना चाहते हैं। मुझे एक खुशी यह है कि हम सभी महिला सुरक्षा की समस्या पर युनाइटड हैं। हम सभी को लगता है कि इस मामले में सख्त से सख्त और जल्दी सजा मिले, हम सभी प्रार्थना करते हैं।’
बता दे कि बुधवार के दिन हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तिहाड़ प्रशासन को निर्देश दिया के वे एक सप्ताह के भीतर दोषियों को नोटिस जारी कर उनसे पूछे कि क्या वे दया याचिका दाखिल करना चाहते हैं। कोर्ट ने निर्भया की मां से कहा, ‘हमें आपसे पूरी सहानुभूति है। हमें मालूम है कि किसी की मौत हुई है, लेकिन यहां किसी अन्य के अधिकार की भी बात है। हम यहां आपको सुनने के लिए आए हैं, लेकिन हम भी कानून से बंधे हैं।’
वही दूसरी ओर सरकारी वकील ने अपनी दलील में कहा था कि दया याचिका लंबित रहने या फिर दोषी दया याचिका दाखिल करना चाहते हैं, यह तथ्य कोर्ट को डेथ वॉरंट जारी करने से नहीं रोक सकते। इस पर दोषी के वकील ने कहा कि बिना सभी कानूनी विकल्प के खत्म हुए डेथ वॉरंट जारी नहीं किया जा सकता है। कोर्ट में मौजूद जेल ऑफिसर ने कहा कि अक्षय और मुकेश ने स्पष्ट कहा है कि वह दया याचिका दाखिल नहीं करेंगे। इस पर जज कहा कि हर दृष्टि से कानून का पालन किया जाएगा।