Underwater Metro: हुगली नदी पर शूट हो चुकी हैं ये 5 सुपरहिट फिल्में, एक को मिला था नेशनल अवॉर्ड
Underwater Metro Kolkata: पीएम मोदी ने आज देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में उद्घाटन किया। हुगली नदी और उस पर बने हावड़ा ब्रिज पर कई फिल्में शूट हो चुकी हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में…
Underwater Metro Kolkata: पीएम मोदी ने आज देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में उद्घाटन किया। हावड़ा ब्रिज और एस्प्लेनेड के बीच चलने वाली मेट्रो को उन्होंने हरी झंडी दिखाई। दोनों मेट्रो स्टेशन के बीच में हुगली नदी भी पड़ती है।इसके नीचे 1.2 किलोमीटर की सुरंग बनाई गई है जिससे मेट्रो गुजरेगी।
ये देश की पहली मेट्रो होगी जो पानी के नीचे सुरंग के जरिये सफर तय करेगी। बात करें हुगली नदी की तो इसे भारतीय फिल्मों में इसकी खूबसूरती को कई बार दिखाया जा चुका है। हुगली नदी और उस पर बने हावड़ा ब्रिज पर कई फिल्में शूट हो चुकी हैं। चलिए एक नजर डालते हैं ऐसी ही फिल्मों पर…
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की मूवी अमर प्रेम भी यहां शूट हो चुकी है। इसका डायलॉग ‘पुष्पा आई हेट टीयर्स’ आज भी फेमस है। शक्ति सामंत ने इसे डायरेक्ट किया था। फिल्म में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी थी।
कोलकाता की अंडरवाटर मेट्रो (Underwater Metro Kolkata) आने से पहले फेमस डायरेक्टर मणिरत्नम की मूवी भी हुगली नदी पर शूट हो चुकी है। फिल्म थी युवा। इसमें अजय देवगन, विवेक ओबरॉय, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, ईशा देओल जैसे स्टार्स थे। इसने 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे।
विद्या बालन की थ्रिलर मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है। इसमें कालीघाट मेट्रो स्टेशन, हावड़ा ब्रिज और पूरे कोलकाता शहर को दिखाया गया है। सुजॉय घोष ने इसे डायरेक्ट किया था। परमब्रत चैटर्जी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे इसमें।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मूवी ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ भी यहां शूट हो चुकी है। दिबाकर बैनर्जी की इस मूवी में नीरज काबी, दिव्या मेनन जैसे सितारे भी थे। इसमें 1940 के दशक के कोलकाता की झलक थी।
इस मूवी की स्टोरी शरतचंद्र उपाध्याय की नॉवेल पर बेस्ड है। विद्या बालन, संजय दत्त और सैफ अली खान ने इसमें लीड रोल प्ले किया था। इसकी शूटिंग यही हुई थी। इसके लिए प्रदीप सरकार को बेस्ट डेब्यू फिल्म डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।