scriptमॉरीशस में बॉयफ्रेंड संग दिखीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, फोटो हुआ वायरल | Patrika News
बॉलीवुड

मॉरीशस में बॉयफ्रेंड संग दिखीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, फोटो हुआ वायरल

Jasmin Bhasin in mauritius: अपने बॉयफ्रेंड के साथ मॉरीशस में छुट्टियां मना रही बॉलीवुड एक्ट्रेस का फोटो वायरल हो गया है।

मुंबईApr 29, 2024 / 09:15 pm

Saurabh Mall

Jasmin Bhasin in mauritius

Jasmin Bhasin in mauritius

Actress Jasmin Bhasin: बॉलीवुड अभिनेत्री और ‘बिग बॉस-14’ की कंटेस्टेंट ‘जैस्मिन भसीन’ इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड ‘अली गोनी’ के साथ मॉरीशस में छुट्टियां मना रही हैं। इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। लोगों ने जब फोटो देखा तो उनका क्या प्रतिक्रिया थी, आइए जानते हैं।
Actress Jasmin Bhasin
Actress Jasmin Bhasin

इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक्ट्रेस ने अपनी फोटो खुद शेयर किया है। जिसमें हरे-भरे पेड़ और समुद्र की झलक दिखाई दे रही है। इसके अलावा उनकी सनसेट वाली तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है। एक अन्य फोटो में एक्ट्रेस समुद्र किनारे बैठकर विभिन्न प्रकार के पकवान का लुत्फ़ उठा रही हैं।

बॉयफ्रेंड अली गोनी ने भी शेयर की फोटोज

जैस्मिन भसीन के बॉयफ्रेंड अली गोनी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म तस्वीरें शेयर की है। दोनों कपल जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं।
Jasmin Bhasin- Ali Goni Viral Image
Jasmin Bhasin- Ali Goni Viral Image

तस्वीर देख लोगों ने कहा, ‘अली भाई जैस्मिन से शादी कब कर रहे हो’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘नाइस फैमिली’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मॉरीशस में बॉयफ्रेंड संग दिखीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, फोटो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो