दरअसल, हाल ही में हुए ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 में तापसी पन्नू भी गई थीं। इसी दौरान मीडिया से बात करते वक्त एक मीडियाकर्मी ने तापसी की फिल्म ‘दोबारा’ को लेकर सवाल किया और कहा कि उनकी फिल्म को क्रिटिक्स से नेगेटिव कमेंट्स मिले थे और तापसी से दूसरा सवाल बायकॉट को लेकर किया गया, जिसके बाद एक्ट्रेस गुस्से से आग बबूला हो गईं और रिपोर्टर को खरी खोटी सुना दी। तापसी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में तापसी पन्नू चिल्लाकर पहले सब को शांत कराने की कोशिश करती हैं और आगे कहती हैं कि ‘चिल्लाओ मत भाई’ फिर आप लोग ये बोलोंगे कि एक्टर्स को तमीज नहीं है, जिसके बाद रिपोर्टर ने तापसी से उनकी फिल्म दोबारा के विरोध में चलाए गए कम्पैन के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘किस फिल्म को लेकर ऐसा हुआ है’? रिपोर्टर जब तापसी से कुछ और सवाल करने लगा तो तापसी ने कहा, ‘आप मेरे बात का जवाब दीजिए फिर मैं आपके सवाल का जवाब दूंगी। कौनसी फिल्म के साथ ऐसा हुआ है?’
इसके बाद रिपोर्टर ने कहा कि क्रिटि्क्स ने भी फिल्म के खिलाफ नेगेटिव कैम्पेनिंग की तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘एक बार थोड़ा होमवर्क कर लेते, सवाल पूछने से पहले।’ जब रिपोर्टर ने दूसरी बार सवाल किया, तो तापसी कहती हैं कि पहले जाओ रिसर्च कर के आओ उसके बाद आप मुझसे कोई भी सवाल करना।
वायरल वीडियो पर मिक्स रिस्पॉन्स आ रहे हैं। जहां एक तरफ तापसी के फैंस एक्ट्रेस के जवाब की तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग तापसी के इस रवैया को ना पसंद कर रहें है। एक यूजर्स ने कमेंट कर के कहा -फिल्म बनाते क्यों हो जब रिव्यू सुनने की हिम्मत नहीं है तो वहीं दूसरे यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि ये तरीका सही नहीं है जवाब देने का।
तापसी की फिल्म दोबारा के डायरेक्ट अनुराग कश्यप ने किया है और एकता कपूर ने फिल्म प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म साइंटिफिक फिक्शन थ्रिलर थी। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट टाइम ट्रैवलिंग पर था। फिल्म में तापसी के अलावा पवेल गुलाटी लीड रोल में थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। हाल ही में तापसी को फिल्म हसीन दिलरुबा के लिए ओटीटी प्लेअवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है।