राम मंदिर निर्माण के बीच इस हीरो ने कहा- अगर मुझे भगवान हनुमान की शक्ति मिल जाए तो भारत में बलात्कार नहीं होने दूंगा
आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उसने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ स्क्रीन शेयर की थी। शाहरुख के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली इस एक्ट्रेस का नाम माहिरा खान (Mahira Khan) है। माहिरा (Mahira Khan) पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की जानी-मानी अदाकारा है और बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं।इस फेमस एक्ट्रेस ने मालदीव की शूटिंग की रद्द, बोलीं- सबसे पहले भारत देश की राष्ट्र एकता, पीएम मोदी का किया खुलकर समर्थन
शाहरुख की फिल्म रईस में माहिरा खान (Mahira Khan) ने उनकी बेगम के रोल में लोगों को अपने हुस्न और एक्टिंग से इंप्रेस किया था। इस फिल्म के बाद माहिरा भारत में भी बेहद पॉपुलर हो गई थीं। मगर इस मुकाम को पाने के लिए एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत की है तब जाकर उन्हें आज ये मुकाम हासिल हुआ है।माहिरा खान की गिनती पाकिस्तान की रईस और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में होती है। फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा माहिरा खान M By Mahira Khan नाम से क्लोदिंग लाइन भी चलाती हैं। ये सब मिलाकर उनकी नेटवर्थ 170 करोड़ रु. की बताई जाती है। यह कमाई मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर है।