अभी हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान श्रेनु (Shrenu Parikh Twitter) ने बताया है कि कोरोना वायरस (COVID-19)से संक्रमित होने का बाद का सफर काफी डरावना था। उस, दौरान आँख बंद करने से भी डर लगता था। लेकिन इसके बाद भी मै अपने आप को स्ट्रांग करती रही।
श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) ने इंटरव्यू में कहा, “शुरूआती समय में मुझे हल्का सा बुखार आया जिससे मैने समझा कि यह सामान्य फ्लू है और दो-तीन दिनों में ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद मुझे खांसी, कफ और बुखार आने लगा। मैंने गले और नांक में ऐसा इन्फेशन हुआ की सूंघने की क्षमता खो दी।
इन्ही लक्षणों को देखते हुए मुझे एहसास होने लगा कि मैं कोरोनावायरस(Coronavirus disease) से संक्रमित हो सकती हूं। मेरे परिवार ने सोचा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आएगी, लेकिन वह (coronavirus report positive) पॉजिटिव आई। परिवार के साथ मै काफी डर गई। मुझे अंदर ही अंदर अब परिवार के बारे में भी चिंता होने लगी कही वे लोग भी तो नही फस गए इस महामारी की चपेट में। लेकिन शुक्र है कि उस दौरान में किसी से नहीं मिली थी। लेकिन मै बार बार यही सोच रही थी वह सब मुझे यह कैसे हुआ? मैंने काफी सावधानियां बरती थीं।”
श्रेनु (Shrenu Parikh) ने आगे कहा, “भले ही मेरे साथ कई सारे लोग थे, लेकिन उसके बाद भी मै काफी डरी हुई थी और भगवान का जाप पूरे दिन करने लगी। जब भी मुझे डर लगता था तो मैं हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ती थी। लेकिन भगवान के साथ करोड़ो लोगों की दुआ ने मेरा साथ दिया और मै सुरक्षित रूप से घर वापस आ गई।”