एक इंटरव्यू के दौरान आयुष ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों के बारें में बात की। मुस्मिल परिवार से हिंदू परिवार में आने के बाद भी आयुष के दोनों बच्चों के नाम मुस्लिम हैं। जबकि गौर करने वाली बात ये है कि सरनेम हिंदू है। इस बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘अर्पिता और वो शुरू से धर्मनिरपेक्ष रिश्ते पर विश्वास रखते हैं। अर्पिता एक ऐसे ख़ानदान से संबंध रखती हैं। जहां कई धर्म के लोग साथ में रहते हैं। जब आयुष और अर्पिता माता-पिता बने भी नहीं थे। तभी से उन्होंने सोच लिया था कि वो अपने बच्चें का मुस्लिम नाम रखेंगे और लास्ट नेम हिंदू रखेंगे।’
उनके बेटे आहिल के नाम के पीछे एक क़िस्सा जुड़ा हुआ है। दरअसल,एक बार आयुष लंदन गए थे। जहां उनकी मुलाक़ात एक शख़्स से हुई जिसका नाम आहिल था। इस नाम का अर्थ प्रिंस होता है। यही वजह है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम आहिल खान ( Ahil Sharma ) रखा। उनकी बेटा का नाम आयत शर्मा ( Aayat Sharma )। जिसका जन्म सलमान खान के जन्मदिन यानी की 27 दिसंबर को हुआ था। ये सलमान के लिए बेहद ही ख़ास तोहफ़ा था।