scriptजब बिना बताए वाजिद खान को भाभी लुबना ने डोनेट की थी अपनी किडनी | Sajid's wife lubna donated Kidney to Wajid Khan in 2019 | Patrika News
बॉलीवुड

जब बिना बताए वाजिद खान को भाभी लुबना ने डोनेट की थी अपनी किडनी

साजिद खान, उनकी पत्नी लुबना और मां रजीना रियलिटी शो ‘इंडियन प्रो म्यूजिक लीग’ के एक एपिसोड में गेस्ट के रूप में शामिल हुए। इस दौरान रजीना ने खुलासा किया कि लुबना ने वाजिद को किडनी डोनेट की थी। ये कहते हुए वह इमोशनल हो गईं।

Sep 25, 2021 / 07:35 pm

Pratibha Tripathi

sajid.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2020 काफी खराब साल रहा है। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री ने कई बड़े बड़े दिग्गज कलाकारों को खोया है। उस साल किसी की कोरोना से जान गई तो कोई अपनी खतरनाक बीमारी के चलते इस दुनिया से विदा हुए थे। उसी के बीच एक महान संगीतकार वाजिद खान भी थे। साजिद और वाजिद की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में की सुपरहिट जोड़ियों में से एक रही है। मगर अब वाजिद हमारे बीच नहीं रहे है। हाल ही में एक शो के दौरान साजिद और उनकी मां ने खुलासा किया कि वाजिद का 2019 में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। किडनी साजिद की पत्नी लुबना ने डोनेट की थी।

 

 

 

‘कोई रिश्तेदार नहीं आया आगे’
रजीना ने इस दौरान कहा कि लुबना ने बिना बताए वाजिद को किडनी डोनेट की थी। उन्होंने कहा कि वे डायबिटिक होने के चलते किडनी डोनेट नहीं कर सकती थीं। उन्होंने अपने सारे रिश्तेदारों से इसके लिए पूछा, लेकिन कोई भी आगे नहीं आया। इसी दौरान लुबना ने अपने सारे टेस्ट चुपचाप करवा लिए और अपनी किडनी साजिद को डोनेट की। आज के जमाने में जहां कोई मां-बाप अपने बच्चों को किडनी नहीं देते, लुबना ने बिना सोचे ये काम किया। इस दौरान रजीना इमोशनल हो गईं। गौरतलब है कि 1 जून, 2020 को 47 साल के वाजिद का कॉर्डिक अरेस्ट के कारण देहान्त हो गया था।
यह भी पढ़ें

Wajid Khan के निधन के बाद Sajid Khan ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- तुझपे मेरी जिंदगी कुर्बान

‘बिना बताए करवाए टेस्ट’
लुबना ने कहा,’जब मैंने सुना कि कोई और भी उन्हें किडनी दे सकता है, तो मैंने किसी से नहीं पूछा और टेस्ट करवा लिए। आखिरी टेस्ट से पहले मैंने वाजिद को सबकुछ बताया। वह बहुत दुखी था, लेकिन मैंने उससे कहा कि तुम मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हो। इस बात ने उसे निशब्द कर दिया। जो व्यक्ति हमेशा सबके लिए खड़ा रहा, अगर उसका परिवार उसकी जरूरत पर साथ नहीं देगा, तो ये बहुत शर्मनाक होगा।’

‘जीवन में खुद को इतना असहाय कभी नहीं पाया’
साजिद ने भी वाजिद के किडनी ट्रांसप्लांट को याद करते हुए कहा,’वाजिद 2 साल से बीमार था और मेरी मां उसकी देखभाल करती थी। लुबना के किडनी डोनेट करने के निर्णय से मैं और मेरे बच्चे चिंता में थे, लेकिन जो भी उसने किया उससे हमें गर्व होता है। उस समय हमारे किसी भी पारिवारिक सदस्य ने हमारी मदद करने की कोशिश नहीं की। हमारे नाम, पैसा और बेस्ट डॉक्टर्स थे, लेकिन किडनी की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। लोग हमसे किडनी दान करने का कहकर पैसा लेकर भाग जाते थे। मैंने जीवन में खुद को इतना असहाय कभी नहीं पाया। बस यही कहना चाहता हूं कि अगर हमारा परिवार प्यार करने वाला है, तो हमें इससे ज्यादा जीवन में कुछ नहीं चाहिए। हमें परिवार के साथ समय बिताना चाहिए, उन्हें प्यार करना चाहिए और जरूरत के समय साथ रहना चाहिए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब बिना बताए वाजिद खान को भाभी लुबना ने डोनेट की थी अपनी किडनी

ट्रेंडिंग वीडियो