scriptराजेश खन्ना के नाम इस रिकार्ड को अमिताभ बच्चन भी नहीं तोड़ पाए आज तक | Rajesh Khanna had a record which even Amitabh Bachchan could not break | Patrika News
बॉलीवुड

राजेश खन्ना के नाम इस रिकार्ड को अमिताभ बच्चन भी नहीं तोड़ पाए आज तक

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का तमगा अपने सिर सजाने वाले राजेश खन्ना ने अपने जीवन काल में जिस स्टारडम को जिया उसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अब तक नहीं पा सके हैं। काका के नाम केवल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता होने का तगमा ही नहीं था, बल्कि उनके नाम पर बहुत सी चीजें शुरू हुई थीं। तो चलिए जानें की सुपरस्टार के तगमे के साथ काका के नाम क्या कुछ रिकार्ड रहा है, जिसे बिग बी भी अब तक नहीं तोड़ पाए हैं।

Jan 21, 2022 / 01:32 pm

Archana Keshri

राजेश खन्ना के नाम इस रिकार्ड को अमिताभ बच्चन भी नहीं तोड़ पाए आज तक

राजेश खन्ना के नाम इस रिकार्ड को अमिताभ बच्चन भी नहीं तोड़ पाए आज तक

जिस तरह से आज टीवी के जरिये टैलेंट हंट किया जाता है, कुछ इसी तरह काम 1965 यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स और फिल्मफेअर ने किया था। वे नया हीरो खोज रहे थे। फाइनल में दस हजार में से आठ लड़के चुने गए थे, जिनमें एक राजेश खन्ना भी थे। अंत में राजेश खन्ना विजेता घोषित किए गए। राजेश खन्ना का वास्तविक नाम जतिन खन्ना है। अपने अंकल के कहने पर उन्होंने नाम बदल लिया। 1969 से 1975 के बीच राजेश ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। उस दौर में पैदा हुए ज्यादातर लड़कों के नाम राजेश रखे गए। फिल्म इंडस्ट्री में राजेश को प्यार से काका कहा जाता था।
सुपरस्टार राजेश खन्ना ने लगातार 15 सुपरहिट फिल्में 1969 से लेकर 1971 तक में दे दी थीं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया था। इस रिकॉर्ड को कोई दूसरा एक्टर क्या खुद अमिताभ बच्चन तक नहीं तोड़ सके हैं। काका के सिर बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार ताज आसानी से नहीं सजा था, लेकिन जब सजा तो इसे तोड़ पाने वाला अब तक कोई बॉलीवुड में सामने नहीं आया है।

का ने साल 1966 में अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी लगभग 74 फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर ‘गोल्डन जुबली’, जिसमें से 48 फिल्में ऐसी रहीं जो सिनेमाघरों में 75 सप्ताह पूरे करके ‘प्लेटिनम जुबली’ तक पहुंचीं। 22 फिल्मों ने ‘सिल्वर जुबली’ भी मनाई थी। इसके साथ ही उनको 3 बार बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। 2005 में फिल्मफेयर का ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड खुद उन्हें अमिताभ बच्चन ने दिया था। सिर्फ यही नहीं उनकी मौत के बाद उन्हें 2013 में ‘पद्मभूषण’ भी मिला था। इसके अलावा काका के नाम से 2013 में ही डाक विभाग ने 5 रुपए का डाक टिकट भी जारी किया गया।

यह भी पढ़े – क्या अमिताभ बच्चन की वजह से टूटी सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी?
rajesh_khanna_and_amitabh_bachhan.jpg

भले ही राजेश खन्ना का स्टारडम अमिताभ बच्चन के आने से कम हुआ, लेकिन एक रिकार्ड आज भी बिग बी नहीं लांघ सके हैं। सुपरस्टार राजेश खन्ना की जिंदगी काफी दिलचस्प रही। उन्होंने अपने करियर में बुलंदियों को छूआ। उनके जैसा स्टारडम उस दौर में किसी ने नहीं देखा था। 18 जुलाई 2012 में 70 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

जब उनका निधन हुआ तो पूरी मुंबई नगरी ही उनके शवयात्रा में उमड़ पड़ी थी। ये हुजूम बता रहा था कि काका के चाहने वाले कभी कम नहीं हुए, भले ही अंत समय में उनकी फिल्मों ने कुछ खास कमाल न दिखाया हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई थी। अपनी दमदार अदाकारी से उन्होंने करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना दिया था।

यह भी पढ़े – इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते हीं क्यों बाथरुम में जाकर रोने लगी थीं अनन्या पांडे

Hindi News / Entertainment / Bollywood / राजेश खन्ना के नाम इस रिकार्ड को अमिताभ बच्चन भी नहीं तोड़ पाए आज तक

ट्रेंडिंग वीडियो