पाकिस्तान की तथाकथित आधुनिक महिलाओं के कारनामों वाली वहां की नई वेब सीरीज ‘चुड़ैल्स’ 11 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर शुरू हो रही है। इसकी कहानी चार महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमेगी। इनमें एक वकील, एक वेडिंग प्लानर, एक बॉक्सर और एक ऐसी है, जो हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट चुकी है। माधुरी दीक्षित और जूही चावला की ‘गुलाबी गैंग’ की तरह ये चारों डिटेक्टिव एजेंसी खोलती हैं। बुर्के पहनकर ये महिलाओं के खिलाफ हिंसा में लिप्त ‘बेवफा मर्दों’ के खिलाफ हल्ला बोल देती हैं।
सियासी मोर्चे पर तमाम तनातनी और तल्खियों के बावजूद भारत-पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक हवा-पानी की धारा बदस्तूर बहती रहती है। अस्सी के दशक में, जब दूरदर्शन इकलौता टीवी चैनल था, पाकिस्तान के ‘धूप किनारे’, ‘तन्हाइयां’ और ‘अनकही’ जैसे धारावाहिक भारत में काफी लोकप्रिय हुए थे। सगे-सौतेले और सास-बहू के झगड़ों से अलग इनकी कहानियों में ताजगी थी। बाद में प्राइवेट चैनल्स पर भी कई पाकिस्तानी धारावाहिक दिखाए गए। इनमें ‘कितनी गिरहें बाकी हैं’, ‘हमसफर’, ‘बड़ी आपा’ और ‘वक्त ने किया क्या हसीं सितम’ शामिल हैं। अब ‘चुड़ैल्स’ से यह सिलसिला ओटीटी पर शुरू हो रहा है।