scriptकभी जया प्रदा ने इस नेता पर लगाया था न्यूड तस्वीरें लीक करने का आरोप, अब लोकसभा चुनाव में होगी भिड़ंत | Jaya Prada alleged private photos controversy with Azam Khan | Patrika News
बॉलीवुड

कभी जया प्रदा ने इस नेता पर लगाया था न्यूड तस्वीरें लीक करने का आरोप, अब लोकसभा चुनाव में होगी भिड़ंत

Jaya Prada ने साल 1994 में एनटी रामाराव के निमंत्रण के बाद तेलुगू देशम पार्टी से राजनीति की शुरुआत की थी।
 
 

Mar 27, 2019 / 12:42 pm

Preeti Khushwaha

Jaya Prada

Jaya Prada

अपने जमाने की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस Jaya Prada न सिर्फ फिल्मों बल्कि राजनीति में भी लंबे वक्त से सक्रीय हैं। जया ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही कई साउथ फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने तेलुगू देशम पार्टी से राजनीति की शुरुआत करने थी। वहीं अब जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी से होते हुए आखिरकार बीजेपी की सदस्यता ले ही ली। चर्चा है कि वे उत्तर प्रदेश में रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। जया और आजम खान (Azam Khan) के बीच का विवाद जगजाहिर है।

Jaya Prada <a  href=
azam khan ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/27/jaya2_4337698-m.jpg”>

दरअसल, जया ने आजम खान पर उनकी न्यूड तस्वीरें लीक करने का आरोप लगा चुकी हैं। दोनों को लेकर लंबे समय तक विवाद चला। वहीं अब चुनावी मैदान में दोनों एक बार फिर आमने-सामने होंगे। गौरतलब है कि इससे पहले जया प्रदा समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वहीं उन्हें अमर सिंह का करीबी माना जाता है।

Jaya Prada

बता दें कि जया प्रदा पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2004 और बाद में 2009 में रामपुर लोकसभा सीट से सांसद रहीं। वहीं साल 1994 में उन्होंने एनटी रामाराव के निमंत्रण के बाद तेलुगू देशम पार्टी से राजनीति की शुरुआत की थी। जया के फिल्मी कॅरियर की बात करे तो उन्होंने तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी फिल्मों में भी काम किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कभी जया प्रदा ने इस नेता पर लगाया था न्यूड तस्वीरें लीक करने का आरोप, अब लोकसभा चुनाव में होगी भिड़ंत

ट्रेंडिंग वीडियो