हनी सिंह ने इंटरव्यू में बताया कि ‘सब ने मेरा बहुत साथ दिया, जब मेरी हालत बहुत खराब हो गई तो समझ नहीं आ रहा था कि किस डॉक्टर के पास जाएं। दीपिका ( deepika padukone ) ने उस समय मेरा बहुत साथ दिया। दीपिका को लगा मुझे उनकी जैसी प्रॉब्लम हुई है, मेरा केस बहुत सीरियस था। दीपिका ने मेरे घरवालों को एक डॉक्टर का सुझाव दिया। मैं डॉक्टर के पास भी गया था। दीपिका ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘शाहरुख भाई ने काफी सपोर्ट किया,अक्षय सर के फोन आए। मैं फोन पर भी बात नहीं करता था। पांच साल मैंने फोन पर बात नहीं की, 3 साल मैंने टेलीविजन नहीं देखा।’
बता दें कि हनी सिंह 2014 में अपने एल्बम ‘देसी कलाकर’ के बाद संगीत जगत से गायब हो गए थे। हाल ही सिंगर ने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘सेल्फी’और सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’के गाने गाए हैं।