‘भारत एक खोज’, ‘पेशवा बाजीराव’, ‘अंताक्षरी’, ‘आरोहण’ और ‘जुस्तजू’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी पल्लवी ने दूरदर्शन के मौजूदा हाल पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि, दूरदर्शन की प्रोग्रामिंग में कुछ बदलाव की जरूरत है। प्राइवेट चैनल्स के पास अच्छा कंटेंट है जो लोग चाहते हैं। सरकारी चैनल में प्रमोशन करने में कमी रह जाती है। जबकि निजी चैनल अपने शो को खूब प्रमोट करते हैं। बता दें कि साल 2017 में टीवी सीरियल ‘पेशवा बाजीराव’ में वे ताराबाई के रोल में थीं।
विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में लाल बहादुर शास्त्री की लाइफ पर बनी फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ पल्लवी नजर आईं थी। इस मूवी में उनकी मौत के अनसुलझे रहस्य पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने इस फिल्म में ऑथर और हिस्टोरियन आइशा अली शाह का रोल प्ले किया। हाल ही में यह फिल्म उनकी जयंती पर एंड पिक्चर्स पर रिलीज किया गया।