आखिर ऐसा क्या है इस सीन में
फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के ट्रेलर में मुहर्रम के जुलूस में मातम के दौरान हत्या का सीन दिखाया गया है। इस जुलूस में जॉन एक आदमी की हत्या करते नजर आते हैं जो मुजरिम है। दरअसल, इस मूवी में जॉन का किरदार बुरे लोगों को सजा देने का है इसमें वह कानून अपने हाथ में लेते हैं और खुद गुनाहगारों को सजा देते हैं।
इस सीन की जरुरत नहीं…
बता दें कि शिकायतकर्ता के वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने तर्क दिया है कि ‘ये फिल्म भ्रष्टाचार पर आधारित है। इसमें मुहर्रम के जुलूस और मातम के दौरान एक्टर द्वारा हत्या के सीन की जरूरत ही नहीं है।’ कोर्ट ने मामले को बतौर परिवाद दर्ज कर शिकायतकर्ता और गवाहों को बयान के लिए आदेश दिया है। गौरतलब है कि यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
शाहरुख की फिल्म के साथ भी हुआ था ऐसा ही विवाद
गौरतलब है कि इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ आई थी। इसमें भी एक जगह मुहर्रम का सीन था। उस सीन पर भी ऐसा ही विवाद हो चुका है। बता दें कि इसकी वजह से शाहरुख की फिल्म की रिलीजिंग भी मुश्किल में पड़ गई थी।