script88 साल के Dharmendra हुए शर्टलेस, फोटो देख लोगों को याद आ गए पुराने दिन | Dharmendra Shirtless Photo With Horse Shared By Him Gone Viral | Patrika News
बॉलीवुड

88 साल के Dharmendra हुए शर्टलेस, फोटो देख लोगों को याद आ गए पुराने दिन

Dharmendra Shirtless Photo: एक्टर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है। ये फोटो अब वायरल है।

मुंबईJun 09, 2024 / 12:18 pm

Jaiprakash Gupta

dharmendra
Dharmendra Shirtless Photo: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने यहां पर अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है। अब ये तस्वीर इंटरनेट पर छाई है।

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटो शेयर की है। इसमें धर्मेंद्र की यंग दिखाई दे रहे हैं। फोटो में वो शर्टलेस हैं और उन्होंने कैप पहन रखी है। एक्टर के साथ में एक घोड़ा भी है, जिसे वो घास खिला रहे हैं।
यह भी पढ़ें Dharmendra का बदलते रूप वाला वीडियो वायरल, ‘हीमैन’ का ये अंदाज आपने देखा क्या?

Dharmendra Shirtless Photo
इस फोटो के कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा, ‘आप से मोहब्बत…शौक नहीं…ये… ये दीवानगी है मेरी’। इसे देख लोगों को उनकी जवानी के दिन याद आ गए। लोग इसे खूब लाइक कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें धर्मेंद्र के लिए लकी था ये साल, लगातार दी 7 हिट फिल्में, बन गए बॉक्स ऑफिस किंग

लोगों को पसंद आया धर्मेंद्र का ये अंदाज

Dharmendra Shirtless
असल में ये एक पेंटिंग है, जिसकी फोटो एक्टर ने शेयर की है। इसके कमेंट बॉक्स में लोग उनके पुराने गानों को भी शेयर कर रहे हैं। इस तस्वीर को उनके बेटे सनी देओल ने भी लाइक किया है। बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

उन्होंने कुछ दिनों पहले यहां पर पैर में लगे प्लास्टर के साथ तस्वीर शेयर की थी तो फैन चिंता में पड़ गए थे। वो यहां पर लगातार अपनी अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। फिलहाल वो कोई मूवी नहीं कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में दिखाई दिए थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 88 साल के Dharmendra हुए शर्टलेस, फोटो देख लोगों को याद आ गए पुराने दिन

ट्रेंडिंग वीडियो