सभी संस्थाओं ने मिलकर लिया फैसला
टीवी और वेबसीरीज के चेयरमैन जेडी मजेठीया का कहना है,’देश-दुनिया, समाज, फिल्म इंडस्ट्री और वर्कर के हित में फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही सभी संस्थाओं ने मिलकर यह फैसला लिया है कि फौरी तौर पर गुरुवार 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी, वेब सीरीज और अन्य सभी तरह की शूटिंग पूरे भारत मे बंद कर दी जाएगी।’
सभी तरह की शूटिंग बंद
इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की मीटिंग में फैसला लिया गया है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत है और इस बीच सभी फिल्मों, टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और डिजिटल सहित अन्य मनोरंजन प्लेटफॉर्म्स की शूटिंग 31 मार्च तक बंद रहेगी। भारत सरकार द्वारा जारी की गई हेल्थ एडवाइजरी के तहत सभी सिनेमाघर, आॅल सपोर्टिंग, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट इवेंट्स को बंद रहेंगे।
इन फिल्मों की शूटिंग कैंसिल
कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग कैंसिल रद्द कर दी गई है। अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’, शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’, कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’, रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सहित अनेक फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है।
फिल्में नहीं होंगी रिलीज
वायरस के चलते देश के ज्यादातर राज्यों ने पब्लिक प्लेस, स्कूल कॉलेज और सिनेमाघरों पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। इसी आदेश के चलते अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’, रणबीर सिंह की फिल्म ’83’, अर्जुन कपूर की ‘संदीप और पिंकी फरार’ समेत कई फिल्मों की रिलीज कैंसिल कर दी गई है। मेकर्स ने फिल्म की अगली रिलीज को लेकर अभी कोई डेट्स तय नहीं की हैं।
फेस मास्क पहने दिखे स्टार्स
बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए ऐहितयात बरतने की अपील की है। इसी के मद्देनजर कई स्टार्स सार्वजनिक स्थानों, पब्लिक मीटिंग्स में मास्क लगाए नजर आए। ‘मलंग’ की सक्सेस पार्टी में पहुंचे अभिनेता अनिल कपूर भी मास्क लगाए थे। उन्होंने लोगों से वायरस से बचने के लिए मास्क समेत अन्य एहतियाती कदम उठाने की अपील की थी। कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत कई स्टार पब्लिक प्लेस में मास्क पहने देखे गए।