बीते जमाने के दिग्गज कलाकार(Bollywood Actor A.k. Hangal Life Struggle) एके हंगल सुपर डुपर हिट फिल्म शोले से ले कर लगभग हर दूसरी फिल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं, लेकिन उनके आखिरी पल बेहद आर्थिक तंगी में बीते हैं। फ़िल्म इंडस्ट्री में बेहद सफल एक्टर होने के बाद भी, एक समय के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। पैसों की कमी के चलते वे अपना अपना इलाज भी नहीं करा पाए थे, और मुफलिसी की हालत में 2012 में उनकी मौत हो गई।
अचला सचदेव-
अचला सचदेव(achala sachdev) ने सन 1938 में ‘फैशनेबल वाइफ’ फिल्म से फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, लगभग 130 फिल्मों में काम करने के बाद भी वे अपनी मौत से पांच साल पहले अपना घर पुणे की संस्था जनसेवा फाउंडेशन को देखभाल के लिए दे दिया था। बावजूद इसके उनकी दरियादिली किसी काम नहीं आई, अचला की ज़िंदगी के आखिरी पल कंगाली में गुजरे थे।
मीना कुमारी-
भारतीय सिनेमा में उनका नाम मील के पत्थर की तरह माना जाता है, मीना कुमारी बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेस मानी जाती थीं, फ़िल्म इंडस्ट्री में उनका नाम आज भी बड़े सम्मान से लिया जाता है। उन्हें लोग ट्रेजडी क्वीन के नाम से जानते है, मीना कुमारी के जीवन का आखिरी सफर भी बहुत तकलीफ में बीता, वे अंतिम समय अस्पताल में रहीं। जानकार तो यह भी कहते हैं कि आखिरी समय में उनके पास अस्पताल का बिल चुकाने तक के लाले पड़ गए थे।
विमी-
बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘हमराज’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मशहूर एक्ट्रेस विमी ने बहुत ही कम उम्र में दुनिया से विदा ले लिया था। कहते हैं जब उनकी मौत हुई उस वक्त उनके पास एक रुपया भी नहीं था। जानकार बताते हैं उनके शव को रिक्शे से श्मशान घाट तक लेजाना पड़ा था।
परवीन बॉबी
अपने जमाने की ग्लैमरस एक्ट्रेस रह चुकीं परवीन बॉबी की मौत बड़ी ही दर्रदनाक हुई थी। देखने में जितना वो सुंदर थी मरने के बाद उनकी हालत और भी ज्यादा खराब थी। जनवरी 2005 में उनकी लाश उनके घर में पाई गई थी। कहा जाता है कि आखिरी वक्त में उनके मानसिक हालात ठीक नहीं थे।मौत के वक्त उनके नाम पर कुछ भी नहीं था.