बता दें महक चहल का ये वीडियो फिल्म ‘निर्दोष’ का है जिसको अरबाज खान प्रडयूस कर रहे हैं ।कहा जा सकता है कि फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इस वीडियो का लीक होना महक चहल को एक पब्लिसिटी भी मिल सकती है।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। महक के अलावा इस फिल्म में मंजरी फडनिस, अश्मित पटेल और मुकुल देव भी काम कर रहे हैं।फिल्म के डायरेक्शन प्रदीप रंगवानी और सुब्रतो पॉल निभा रहे हैं।
यूवी फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की जा रही फिल्म को इसी महीने 19 जनवरी 2018 को रिलीज की जाएगी।
इसके अलावा अगर महक के करियर की बात करें तो बता दें महक बिग बॉस के अलावा कलर्स पर आने वाले शो ‘कवच… काली शक्तियों से’ में भी काम कर चुकी हैं। महक को सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ में भी देखा जा चुका है।
बता दें अरबाज खान हाल में एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ फिल्म तेरा इंतजार में नजर आए थे। काफी सालों बाद उन्होंने किसी फिल्म में बतौर एक्टर काम किया। लेकिन अफसोस की फिल्म तेरा इंतजार बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। उम्मीद करते हैं अरबाज की ये फिल्म उनकी करियर में हिट साबित हो।