scriptBad Newz Review: विक्की-तृप्ति की ‘बैड न्यूज’ से दर्शक हुए खुश या नाराज, ओपनिंग पर कैसा होगा कलेक्शन, पढ़ें रिव्यू | Bad Newz Twitter Review In Hindi vicky kaushal tripti dimri ammy virk film fans impress or not | Patrika News
बॉलीवुड

Bad Newz Review: विक्की-तृप्ति की ‘बैड न्यूज’ से दर्शक हुए खुश या नाराज, ओपनिंग पर कैसा होगा कलेक्शन, पढ़ें रिव्यू

Bad Newz Review In Hindi: फिल्म ‘बैड न्यूज’ रिलीज हो गई है। इसके पहले दिन के पहले शो का रिव्यू आ गया है। आइये जानते हैं दर्शक फिल्म के बारे में क्या-क्या कह रहे हैं…

मुंबईJul 19, 2024 / 11:05 am

Priyanka Dagar

फिल्म बैड न्यूज का रिव्यू

फिल्म बैड न्यूज का रिव्यू

Bad Newz Twitter Review In Hindi: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज आज यानी 19 जुलाई को रिलीज हो गई है। फिल्म पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री पसंद तो आ रही है, पर कई लोगों को ये नई जोड़ी अच्छी नहीं लग रही है। वहीं, विक्की की एक्टिंग पर उनके फैंस शानदार रिएक्शन दे रहे हैं। ऐसे में यूजर्स पहले दिन के पहले शो के बारे में बता रहे हैं।

बैड न्यूज के रिव्यू (Bad Newz Twitter Review In Hindi)

विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ की एक तरफ तारीफ हो रही है तो एक तरफ लोगों को तृप्ति पसंद नहीं आ रही है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ये फिल्म एक शानदार फिल्म है इसकी स्टोरी भी काफी अलग है।” दूसरे ने लिखा, “विक्की और तृप्ति की बैड न्यूज एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।” तीसरे यूजर ने कहा, “विक्की के साथ तृप्ति नहीं कैटरीना होनी चाहिए थीं वह उनके साथ ज्यादा अच्छी लगती।” चौथे ने लिखा, ये फिल्म एक टाइम पास फिल्म है।”
फिल्म ‘बैड न्यूज’ का डायरेक्शन आनंद तिवारी ने किया है। इस फिल्म से मेकर्स और विक्की कौशल के फैंस को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म पहले दिन यानी अपनी ओपनिंग पर भी शानदार कलेक्शन कर सकती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Bad Newz Review: विक्की-तृप्ति की ‘बैड न्यूज’ से दर्शक हुए खुश या नाराज, ओपनिंग पर कैसा होगा कलेक्शन, पढ़ें रिव्यू

ट्रेंडिंग वीडियो