Ayushmann Khurrana has given a statement about film Article 15
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म की कहानी समाज में दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार और भेदभाव पर आधारित है। अभिनेता ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।
आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम से फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का एक वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो में वह अपने कर्तव्य का पालन करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 2 दिन बाद अपने पास के सिनेमा में देखिए ‘आर्टिकल 15’
फिल्म ‘मुल्क’ से प्रसिद्ध हुए निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ‘आर्टिकल 15’ के जरिये जातिवाद जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाया है। आयुष्मान ने कहा कि वह हमेशा से ‘आर्टिकल 15’ जैसी मुश्किल और सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल मेरे लिये काफी भाग्यशाली रहे क्योंकि इस दौरान मेरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।