Amitabh Bachchan को आया गुस्सा, क्रिप्टिक पोस्ट कर बोले- चुप…
Amitabh Bachchan Cryptic Post: अमिताभ बच्चन का गुस्सा शायद ही कम लोगों ने देखा होगा। अब उन्होंने ऐसा पोस्ट किया है जिसे पढ़कर फैंस भी असमंजस में पड़ गए हैं।
Amitabh Bachchan Twitter: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने जो पोस्ट शेयर किया है उसे पढ़कर उनके फैंस भी हैरान हो रहे हैं। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर अमिताभ बच्चन क्या कहना चाहते हैं? वह किससे और किस बात पर इतना गुस्सा है कि हर दिन अपने सोशल मीडिया एक्स पर गुस्सा निकाल रहे हैं। इन दिनों अमिताभ बच्चन का परिवार यानी बहू ऐश्वर्या राय और बेटा अभिषेक बच्चन को लेकर अनबन की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि कपल अलग हो सकते हैं। फैंस हर दिन इन खबरों को पुख्ता किए जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर अपना गुस्सा उतारा था। वहीं, एक दिन पहले भी बिग बी ने एक्स पर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने हया और शर्म की बात की थी। अब 24 घंटे के भीतर ही एक्टर ने दोबारा अपना गुस्सा दिखाया है। फैंस भी अमिताभ बच्चन के गुस्से से हैरान हैं।
अमिताभ बच्चन ने फिर दिखाया अपना गुस्सा (Amitabh Bachchan Twitter)
अमिताभ बच्चन जो सोचते हैं वह अपने शब्दों के माध्यम से पोस्ट करते हैं। उनके मन की बातें उनके फैंस उनके पोस्ट पढ़कर समझ जाते हैं, लेकिन इस बार किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर अमिताभ बच्चन को हुआ क्या है। अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट किया और उसमें लिखा, “चुप।” इसके बाद उन्होंने वही गुस्से वाला लाल इमोजी बनाया। अब उनके फैंस इसे ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में दरार की खबरों से जोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि बिग बी के घर का तमाशा ऐसे न बनाया जाए वह ये चाहते। यही वजह है कि वह इतने गुस्से में नजर आ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन को फैंस ने किया ट्रोल (Amitabh Bachchan Trolled)
अमिताभ बच्चन ने ये पोस्ट आधी रात को किया है। उनका ये पोस्ट देखते-देखते वायरल हो रहा है। फैंस समझने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके पसंदीदा एक्टर को हुआ क्या है वह क्यों इतना गुस्सा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सर जी क्या हुआ है आप इतने गुस्से में क्यों हैं? दूसरे ने लिखा, “अमिताभ जी आप पर गुस्सा अच्छा नहीं लगता।” तीसरे ने लिखा, “अमिताभ जी क्या घर में कुछ ठीक नहीं चल रहा है?” वहीं, कुछ लोग अमिताभ बच्चन को जया बच्चन से जोड़कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।