scriptOTT Release: ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ का ट्रेलर रिलीज, प्यार और राठौड़ घराने के बीच फंस गया राधे | OTT Release bandish bandits season 2 Trailer out | Patrika News
OTT

OTT Release: ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ का ट्रेलर रिलीज, प्यार और राठौड़ घराने के बीच फंस गया राधे

OTT Release: प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स सीज़न 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

मुंबईDec 02, 2024 / 02:58 pm

Jaiprakash Gupta

OTT Release bandish bandits season 2 Trailer out
OTT Release: मोस्ट अवेडेट म्यूजिकल ड्रामा सीरीज बंदिश बैंडिट्स-2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। आनंद तिवारी द्वारा ने इस सीरीज का निर्देशन किया है। इसके ट्रेलर में राधे की घराने को बचाने और अपने प्यार को फिर वापस पाने की स्टोरी आगे बढ़ेगी। 

बंदिश बैंडिट्स-2 स्टारकास्ट

इस सीजन में रित्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर जैसे बहुमुखी कलाकारों की वापसी होगी। इसके अलावा, नए कलाकारों के रूप में दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सनी, यशस्विनी दायमा, आलिया कुरैशी और सौरभ नैय्यर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। 
यह भी पढ़ें

Kanguva OTT Release: ‘कंगुवा’ इस त्यौहार पर ओटीटी पर होगी रिलीज, घर बैठे देख पाएंगे बॉबी देओल-सूर्या की टक्कर

बंदिश बैंडिट्स-2 रिलीज डेट

Bandish Bandits Season 2 Trailer
बंदिश बैंडिट्स सीज़न 2 भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 13 दिसंबर से विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। सीरीज के लीड एक्टर रित्विक भौमिक ने कहा- “मेरे लिए, राधे के किरदार निभाना ऐसा है जैसे एक लंबे दिन के बाद घर वापस लौटना। यह एक ऐसा किरदार है जिसे निभाने के लिए मैं कई कारणों से आभारी हूं, खासकर इसलिए कि इसने मुझे एक अभिनेता और व्यक्ति के रूप में बहुत कुछ सिखाया है।”
यह भी पढ़ें

फेमस एक्ट्रेस Shweta Tiwari का पुराना वीडियो वायरल, लोग बोले- देसी नारी…

उन्होंने आगे कहा- “दूसरे सीज़न में, हम देखते हैं कि राधे अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ अपने परिवार की परंपराओं और विरासत को एक तेजी से बदलती आधुनिक दुनिया में जीवित रखने की जिम्मेदारी को अपनाता है, साथ ही तमन्ना के साथ अपने रिश्ते को भी संभालता है।” 
यह भी पढ़ें

हिना खान ने कैंसर के आगे टेके घुटने? इमोशनल पोस्ट कर बोलीं- देर होने से पहले…

बंदिश बैंडिट्स-2 का ट्रेलर

अभिनेत्री श्रेया चौधरी ने कहा बंदिश बैंडिट्स के आगामी सीजन के लिए तमन्ना की दुनिया में वापस लौटना ऐसा है जैसे किसी पुराने दोस्त से दोबारा जुड़ना। वह ऐसी तरीकों से बड़ी और परिपक्व हुई है जिसकी मैंने कल्पना नहीं की थी। यहां देखिए ट्रेलर:

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Release: ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ का ट्रेलर रिलीज, प्यार और राठौड़ घराने के बीच फंस गया राधे

ट्रेंडिंग वीडियो