scriptहार्दिक की एक्स वाइफ Natasa Stankovic ने इंस्टा पर शेयर की दिल की बात, बोलीं- तुम आखिरी हो.. | Hardik Pandya Ex-wife Natasa Stankovic Shares post about you are the last one | Patrika News
बॉलीवुड

हार्दिक की एक्स वाइफ Natasa Stankovic ने इंस्टा पर शेयर की दिल की बात, बोलीं- तुम आखिरी हो..

Natasa Stankovic: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक को अलग हुए कई महीने हो गए हैं। नताशा ने हाल ही में एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने तुम आखिरी हो लिखा है।

मुंबईDec 02, 2024 / 12:54 pm

Jaiprakash Gupta

Hardik Pandya Ex-wife Natasa Stankovic Shares post about you are the last one
Hardik Pandya Ex-wife Natasa Stankovic: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का तलाक हुए 4 महीने से अधिक का समय हो गया है। नताशा फिर से फिल्मों में काम करने लगी हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
नताशा ने हाल ही में एक और पोस्ट किया है इंस्टा पर। इसमें उन्होंने तुम आखिरी हो लिखा है। इसी पर तेजी से इंटरनेट पर चर्चा हो रही है। 

यह भी पढ़ें

Aishwarya Rai के साथ एक शख्स की सेल्फी हुई वायरल, जानिए कौन है ये मिस्ट्री मैन?

Hardik Pandya Ex-wife Natasa Stankovic:
नताशा स्टेनकोविक अपने फैंस के लिए अपने जीवन की लेटेस्ट अपडेट इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं। नताशा के फैंस को भी उनके हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच उन्होंने ये स्टोरी शेयर कर दी, जिस पर लोग बातें करने लगे।
यह भी पढ़ें

Natasa Stankovic से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहनी किसके नाम की चेन, क्या प्यार ने दे दी दस्तक?

नताशा की लेटेस्ट पोस्ट वायरल

नताशा ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- हे दिसंबर… तुम आखिरी हो इसलिए बेस्ट बनना। इसके साथ नताशा ने व्हाइट दिल के इमोजी भी शेयर किए हैं। इसी को लेकर लोग कयास लगाने लगे कि ये किसी और की तरफ तो इशारा नहीं। लोग इस उनकी लव लाइफ से भी जोड़ कर देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Malaika Arora ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, बुरे दौर को याद किया और लिखा- सबसे कठिन…

Natasa Stankovic:
लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। एक्ट्रेस ने तो सिर्फ मौसम और साल के आखिरी महीने को लेकर बात की है। गौरतलब है कि इन दिनों एक्ट्रेस नताशा अकेली हैं, तो जाहिर है कि उनकी कोई भी पोस्ट लोगों में चर्चा का विषय बन जाती है।
यह भी पढ़ें

हिना खान ने कैंसर के आगे टेके घुटने? इमोशनल पोस्ट कर बोलीं- देर होने से पहले…

नताशा और अलेक्जेंडर एलेक्स

हाल ही में नताशा को उनके बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ देखा गया था। तब भी ये कहा जाने लगा था कि हो सकता है ये दोनों शादी कर लें। सोशल मीडिया पर अक्सर नताशा को लेकर बातें होती रहती हैं। फिर चाहे वो कुछ करें या न करें।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हार्दिक की एक्स वाइफ Natasa Stankovic ने इंस्टा पर शेयर की दिल की बात, बोलीं- तुम आखिरी हो..

ट्रेंडिंग वीडियो