scriptEmergency Trailer: ‘इमेरजेंसी’ के नए ट्रेलर में कंगना रनौत ने किया युद्ध का शंखनाद, मगर किसके खिलाफ? | Emergency Trailer New Release a look at Indian History Kangana Ranaut and Anupam kher | Patrika News
बॉलीवुड

Emergency Trailer: ‘इमेरजेंसी’ के नए ट्रेलर में कंगना रनौत ने किया युद्ध का शंखनाद, मगर किसके खिलाफ?

Emergency Trailer New: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें एक युद्ध का शंखनाद हुआ है।

मुंबईJan 06, 2025 / 11:15 am

Jaiprakash Gupta

Emergency Trailer New Release a look at Indian History Kangana Ranaut and Anupam kher
Emergency Trailer New: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। कंगना रनौत ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर शेयर किया है।
कंगना रनौत ने ट्रेलर के साथ कैप्शन में लिखा- ‘1975, इमरजेंसी भारतीय इतिहास का एक निर्णायक अध्याय।’ ‘इंदिरा-भारत की सबसे शक्तिशाली महिला। उनकी महत्वाकांक्षा ने देश को बदल दिया, लेकिन उनकी आपातकाल ने इसे अराजकता में डाल दिया।’ 

इमरजेंसी का नया ट्रेलर 

ज़ी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स निर्मित, ‘इमरजेंसी’ की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। कंगना रनौत ने मूवी के बारे में बात करते हुए कहा- “ये कहानी केवल एक विवादास्पद नेता के बारे में नहीं है; ये आज भी प्रासंगिक विषयों में गहराई से जाती है”। इसके नए ट्रेलर में कंगना रनौत एक युद्ध का शंखनाद करती दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें

क्या टूट जाएगा Dhanashree-Yuzvendra का घर? शादी के 4 साल बाद उठी तलाक की अफवाह, ऐसे मिला हिंट

इमरजेंसी मूवी स्टारकास्ट 

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है। 
यह भी पढ़ें

जयपुर में शुरू हुई अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की Bhooth Bangla की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज

इमरजेंसी मूवी रिलीज डेट 

इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ,महिमा चौधरी पुपुल जयकर ,विशाक नायर संजय गांधी,और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में नजर आयेंगे। ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Emergency Trailer: ‘इमेरजेंसी’ के नए ट्रेलर में कंगना रनौत ने किया युद्ध का शंखनाद, मगर किसके खिलाफ?

ट्रेंडिंग वीडियो