scriptMallika Sherawat का लेटेस्ट वीडियो वायरल, लोगों को याद आ गई ‘मर्डर’ गर्ल | Mallika Sherawat Latest Video Viral peoples call her desi Pamela Anderson | Patrika News
बॉलीवुड

Mallika Sherawat का लेटेस्ट वीडियो वायरल, लोगों को याद आ गई ‘मर्डर’ गर्ल

Mallika Sherawat Latest Video: ‘मर्डर’ फेम एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुंबईDec 02, 2024 / 03:37 pm

Jaiprakash Gupta

Mallika Sherawat Latest Video Viral peoples call her desi Pamela Anderson
Mallika Sherawat Latest Video: फिल्म इंडस्ट्री ग्लैमरस और हॉट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल ‘मर्डर’ फेम मल्लिका शेरावत। उनका सोशल मीडिया पर नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नीले समंदर के किनारे इतराती नजर आ रही हैं।

मल्लिका शेरावत का लेटेस्ट वीडियो

मल्लिका शेरावत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- “मैं बस ऐसे ही काम करती हूं।” इस वीडियो में मल्लिका समंदर के किनारे संतरी कपड़ों में दौड़ती और वहां के खूबसूरत सीन्स के बीच आनंद के पल बिताती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें

फेमस एक्ट्रेस Shweta Tiwari का पुराना वीडियो वायरल, लोग बोले- देसी नारी…

आप भी देखिए वीडियो:

मल्लिका शेरावत ने वीडियो के बैकग्राउंड में ‘बेवॉच’ सीरीज का टाइटल ट्रैक भी जोड़ा। इसलिए इसे देख लोगों को मर्डर गर्ल के साथ ही पामेला एंडरसन की भी याद आ गई। लोगों ने कमेंट में उन्हें देसी पामेला एंडरसन बताया। 
यह भी पढ़ें

Kanguva OTT Release: ‘कंगुवा’ इस त्यौहार पर ओटीटी पर होगी रिलीज, घर बैठे देख पाएंगे बॉबी देओल-सूर्या की टक्कर

मल्लिका शेरावत की डेब्यू मूवी 

मल्लिका शेरावत को आखिरी बार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था। साल 2002 में फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से डेब्यू के बाद अभिनेत्री इमरान हाशमी स्टारर रोमांटिक-थ्रिलर ‘मर्डर’ में नजर आई थीं। 
यह भी पढ़ें

हिना खान ने कैंसर के आगे टेके घुटने? इमोशनल पोस्ट कर बोलीं- देर होने से पहले…

मल्लिका शेरावत की फिल्में

मल्लिका शेरावत ‘ख्वाहिश’, ‘वेलकम’, ‘बचके रहना रे बाबा’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘आप का सुरूर-द रियल लव स्टोरी’ और ‘किस किस की किस्मत’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Mallika Sherawat का लेटेस्ट वीडियो वायरल, लोगों को याद आ गई ‘मर्डर’ गर्ल

ट्रेंडिंग वीडियो