scriptToxic Teaser: यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज, लोग बोले- पुष्पा भी फेल | Toxic Teaser Out on Yash Birthday Actor Returns In Another Fearless Role After KGF | Patrika News
टॉलीवुड

Toxic Teaser: यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज, लोग बोले- पुष्पा भी फेल

Toxic Teaser: सुपरस्टार यश के जन्मदिन पर फिल्म टॉक्सिक-ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का ‘बर्थडे पीक’ के रूप में टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया गया है। 

मुंबईJan 08, 2025 / 02:58 pm

Jaiprakash Gupta

Toxic Teaser Out on Yash Birthday Actor Returns In Another Fearless Role After KGF
Toxic Teaser: रॉकिंग स्टार यश के जन्मदिन पर उनकी आने वाली फिल्म टॉक्सिक – ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का टीजर रिलीज किया गया है। ये तोहफा फैंस के साथ यश ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया।

टॉक्सिक का टीजर

Toxic Teaser
आज रॉकिंग स्टार यश 39 वर्ष के हो गए। उनके जन्मदिन पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म टॉक्सिक – ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स से ‘बर्थडे पीक’ वीडियो रिलीज किया गया है। इसे देख लोग कह रहे हैं कि इसके आगे पुष्पा भी फेल है। बर्थडे पीक में, यश सफेद सूट, फेडोरा और हाथ में सिगार लिए बेहद शान के साथ एंट्री करते हैं।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की Sky Force पर हुआ विवाद, मशहूर लेखक ने कोर्ट में ले जाने का दिया अल्टीमेटम

जैसे ही यश अपना जलवा बिखेरते हैं, हर नजर उन पर टिक जाती है। यश ने केजीएफ फ्रैंचाइज़ी में अपनी शानदार भूमिका से पूरे देश को चौंका दिया और अब फैंस उनकी इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Yash birthday
यह भी पढ़ें

Aashiqui 3: तृप्ति डिमरी के हाथ से निकली ‘आशिकी-3’, फैंस हुए दुखी, सामने आई ये बड़ी वजह

यश और टॉक्सिक की दुनिया बनाने के बारे में निर्देशक गीतू मोहनदास ने कहा-टॉक्सिक- ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ एक ऐसी कहानी है, जो परंपराओं को तोड़ती है और हमारे भीतर की हलचल को जगाने का वादा करती है। आज, जब हम अपनी फिल्म की पहली झलक पेश कर रहे हैं, हम यश का भी जश्न मना रहे हैं। एक ऐसा इंसान जिसे देश उसके विज़न और स्वैग के लिए सराहता है। मैंने उनकी प्रतिभा को करीब से देखा है।
यह भी पढ़ें

Ex-Husband नागा चैतन्य की शादी के 1 महीने बाद सामंथा का क्रिप्टिक पोस्ट आया सामने, लिखा- ‘आप दुनिया को…’

टॉक्सिक के डायरेक्टर

वेंकट .के. नारायण और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत संयुक्त रूप से निर्मित, टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का निर्देशन फिल्म निर्माता गीतू मोहनदास ने किया है। यहां देखिए टीजर: 

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Toxic Teaser: यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज, लोग बोले- पुष्पा भी फेल

ट्रेंडिंग वीडियो