रेखा और कपिल शर्मा का मस्ती मजाक वाला वीडियो आया सामने (Rekha On Amitabh Bachchan Show KBC)
रेखा अक्सर इवेंट और शो में नजर आती रहती है, उनकी एक झलक पाने और उनके साथ डांस करने के लिए बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी खुद को रोक नहीं पाती है। ऐसे में रेखा कपिल के शो में पहुंची हैं। इसका एक मजेदार वीडियो सामने आया है। इसमें कपिल के साथ रेखा बेहद हंसते और मजाक करते दिखाई दे रही है। वहीं, शो में कपिल शर्मा कौन बनेगा करोड़पति का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं, “हम जब केबीसी गए थे, बच्चन साहब ने मेरी मां से पूछा, देवीजी क्या खाकर पैदा किया है? इस पर रेखा ने तुरंत जवाब दिया और कहा, “दाल रोटी।” कपिल भी वही जवाब देते हैं, जिस पर रेखा ने कहा, “मुझसे पूछिए ना, मुझे एक एक डायलॉग याद है।” रेखा के इस जवाब के बाद फैंस भी हैरान हो गए। उनका कहना है कि यानी रेखा केबीसी का हर एपिसोड देखती हैं और जिस तरह से रेखा ने जवाब दिया है उससे साफ मालूम होता है कि वह अमिताभ बच्चन के शो को बेहद पसंद करती हैं। रेखा से फैंस ने पूछे कई सवाल
कपिल के शो में रेखा ने एक शायरी भी सुनाई। रेखा के इस पूरे एपिसोड पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “रेखा जी आपकी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी मेरी फेवरेट है।” दूसरे ने लिखा, “इनकी इसी अदा पर तो इंडस्ट्री के महानायक भी फिदा हुए होंगे।” तीसरे ने लिखा, “रेखा जी आपकी ब्यूटी का राज क्या है?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “रेखा जी जहां-जहां जाती हैं वहां अमिताभ बच्चन का नाम खुद ही आ जाता है।”