scriptMaharashtra: शिंदे फिर बोले- CM पर BJP के फैसले को पूरा समर्थन, डिप्टी सीएम और गृह विभाग पर चल रही चर्चा | Maharashtra: Shinde again said- Full support to BJP decision on CM, discussion going on on Deputy CM and Home Department | Patrika News
राष्ट्रीय

Maharashtra: शिंदे फिर बोले- CM पर BJP के फैसले को पूरा समर्थन, डिप्टी सीएम और गृह विभाग पर चल रही चर्चा

Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महायुति के सहयोगियों, शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी में सरकार गठन को लेकर कोई मतभेद नहीं है। उनहोंने फिर दोहराया कि नए मुख्यमंत्री के बारे में बीजेपी के फैसले पर उनका और शिवसेना का पूरा समर्थन मिलेगा।

मुंबईDec 02, 2024 / 07:34 am

Shaitan Prajapat

Maharashtra Assembly elections 2024
Maharashtra: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर एक सप्ताह से जारी उहापोह के बीच मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने रविवार को दोहराया कि नए मुख्यमंत्री के बारे में बीजेपी जो भी फैसला करेगी, उसे उनका और शिवसेना का पूरा समर्थन मिलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महायुति के सहयोगियों, शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी में सरकार गठन को लेकर कोई मतभेद नहीं है। सरकार गठन को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा के बाद सतारा में अपने गांव चले गए शिंदे रविवार को ठाणे लौट आए। सतारा और ठाणे में पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने कहा कि वे आराम करने गांव गए थे। उन्हाेंने कहा कि सरकार के बारे में महायुति के घटक दल मिलकर फैसले करेंगे और इसे सभी दलों की सहमति से लागू किया जाएगा। अपने बेटे श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम बनाने और गृह विभाग लेने के लिए अड़ने की अटकलों पर शिंदे ने कहा कि इस पर बातचीत जारी है।

भाजपा की बैठक तय नहीं

उधर, शपथ ग्रहण कार्यक्रम 5 दिसंबर को होने की घोषणा हो चुकी है लेकिन नेता चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक की तिथि फिलहाल तय नहीं है। भाजपा सूत्रों के अनुसार मंगलवार या बुधवार को बैठक हो सकती है। सीएम की रेस में देवेंद्र फडणवीस आगे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे ने कहा कि नए मुख्यमंत्री के नाम को अंतिम रूप दे दिया गया है और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से पुष्टि की प्रतीक्षा है। महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि अगला सीएम कौन होगा।

Hindi News / National News / Maharashtra: शिंदे फिर बोले- CM पर BJP के फैसले को पूरा समर्थन, डिप्टी सीएम और गृह विभाग पर चल रही चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो